लखनऊः चौथे और पांचवें चरण में मध्य यूपी की लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. 13 मई व 20 मई को होने वाले मतदान से पहले इंडिया गठबंधन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने का काम करेगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मध्य यूपी के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में साथ-साथ उतरेंगे और करीब आधा दर्जन जगहों पर संयुक्त रूप से जनसभाई करते हुए सियासी माहौल माने का काम करेंगे. अखिलेश और राहुल गांधी की संयुक्त सभाएं करके इंडिया गठबंधन के पक्ष में सियासी माहौल बनाने की पूरी तैयारी की गई है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी जिन सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है सबसे पहले फोकस वहां पर चुनाव प्रचार करके माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के गढ़ कन्नौज मैनपुरी इटावा बदायूं जैसे जगह पर संयुक्त सभाएं करने की तैयारी की गई है. अखिलेश यादव और कांग्रेस के बैठने का राहुल गांधी की संयुक्त जनसभाएं की गई है इसके अलावा कानपुर बाराबंकी और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी राहुल गांधी अखिलेश यादव की जनसभाएं और रोड शो करने के कार्यक्रम तय किया जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी के जॉइंट चुनाव प्रचार की मांग हो रही है इसके अलावा कई सीटों पर राहुल गांधी के साथ डिंपल गांधी हुआ प्रियंका गांधी की भी डिमांड की जा रही है समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और जिन सीटों पर यह लोग प्रमुखता से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर पूरी ताकत रोकने का काम किया जाएगा और इसके लिए अखिलेश यादव राहुल गांधी मिलकर चुनाव प्रचार की तैयारी कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के साथ मोहनलालगंज सीट पर संयुक्त रूप से एक बड़ी जनसभा करने की तैयारी की गई है समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा की मांग की गई है.