ETV Bharat / state

लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में गरजा बुलडोजर, LDA ने खाली कराई सरकारी जमीन - LUCKNOW NEWS

दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया, अवैध कब्जा खुद हटाने के लिए दी गई तीन दिन की मोहलत

लखनऊ में एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन.
लखनऊ में एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 7:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पाश इलाके डालीबाग में अवैध कब्जीदारों ने अर्बन की सरकारी जमीन पर कब्जा करके कबाड़ फर्नीचर का कारोबार किया. यह कारोबार सालों से चल रहा था. आखिरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. LDA ने सोमवार को हजरतगंज में बालू अड्डा के पास अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जगह खाली कराई गई. एक्शन के दौरान कब्जेदारों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गई. जिस पर उन लोगों को तीन दिन की मोहल्लत दी गई है.

लखनऊ में एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज में बालू अड्डा के पास नैमषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है, जिसका क्षेत्रफल लगभग दो लाख 59 हजार वर्गफीट है. इस नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय किया जा रहा है. इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के सम्बंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया.

LDA ने सोमवार को नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया. इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को हटाकर जगह खाली करवाई गई. इस बीच अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की. जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण द्वारा स्थल पर पुनः अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 26 जनवरी से बाइक चालकों के लिए नया नियम; पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा हेलमेट, तभी मिलेगा पेट्रोल - LUCKNOW NEWS

लखनऊ: राजधानी के पाश इलाके डालीबाग में अवैध कब्जीदारों ने अर्बन की सरकारी जमीन पर कब्जा करके कबाड़ फर्नीचर का कारोबार किया. यह कारोबार सालों से चल रहा था. आखिरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. LDA ने सोमवार को हजरतगंज में बालू अड्डा के पास अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जगह खाली कराई गई. एक्शन के दौरान कब्जेदारों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गई. जिस पर उन लोगों को तीन दिन की मोहल्लत दी गई है.

लखनऊ में एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज में बालू अड्डा के पास नैमषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है, जिसका क्षेत्रफल लगभग दो लाख 59 हजार वर्गफीट है. इस नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय किया जा रहा है. इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के सम्बंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया.

LDA ने सोमवार को नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया. इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को हटाकर जगह खाली करवाई गई. इस बीच अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की. जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण द्वारा स्थल पर पुनः अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 26 जनवरी से बाइक चालकों के लिए नया नियम; पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा हेलमेट, तभी मिलेगा पेट्रोल - LUCKNOW NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.