ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस ने चोरी की कार बेचने वाले का किया हाॅफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली - ENCOUNTER IN KANPUR

नेपाल में कार बेचकर मिले रुपये का हिस्सा बांटकर लौट रहे शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा.

एनकाउंटर में गिरफ्तार वाहन चोर.
एनकाउंटर में गिरफ्तार वाहन चोर. (Photo Credit : Etv)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 11:53 AM IST

कानपुर : कानपुर साउथ की गुजैनी पुलिस ने हाॅफ एनकाउंटर में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी वाहन चोरी करके अन्य राज्यों और पड़ोसी देश में बेचता था. पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.

बताया गया कि कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन 3 जनवरी को अरिमर्दन सिंह की कार तात्याटोपे नगर से चोरी हो गई थी. इस मामले में गुजैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज देखे तो जानकारी हुई कि सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू और उसके साथी मंगल निवासी कानपुर साउथ साढ़ ने वाहन चोरी को अंजाम दिया है. बीती रात मुखबिर से पता कि सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कैंधा पुल के पास घेराबंदी की और आरोपी को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई. इसके बाद उसे गिरप्तार कर लिया गया.



एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सौरभ ने चोरी की गई कार नेपाल में बेची थी. उसी का हिसाब देने अपने साथी के पास आया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घेराबंदी की थी. चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने पर उसे जेल भेजा जाएगा.

कानपुर : कानपुर साउथ की गुजैनी पुलिस ने हाॅफ एनकाउंटर में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी वाहन चोरी करके अन्य राज्यों और पड़ोसी देश में बेचता था. पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.

बताया गया कि कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन 3 जनवरी को अरिमर्दन सिंह की कार तात्याटोपे नगर से चोरी हो गई थी. इस मामले में गुजैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज देखे तो जानकारी हुई कि सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू और उसके साथी मंगल निवासी कानपुर साउथ साढ़ ने वाहन चोरी को अंजाम दिया है. बीती रात मुखबिर से पता कि सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कैंधा पुल के पास घेराबंदी की और आरोपी को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई. इसके बाद उसे गिरप्तार कर लिया गया.



एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सौरभ ने चोरी की गई कार नेपाल में बेची थी. उसी का हिसाब देने अपने साथी के पास आया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घेराबंदी की थी. चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने पर उसे जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पशु तस्कर गिरफ्तार; मुठभेड़ के दौरान बाल-बाल बचे दारोगा, आरोपी के पैर में लगी गोली - KANPUR NEWS

यह भी पढ़ें : पशुओं को डीसीएम में ले जा रहे थे तस्कर, खीरी पुलिस ने किया गिरफ्तार - COW SMUGGLER WEST BENGAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.