ETV Bharat / state

बरसाना राधा रानी मंदिर विवाद; पूजा-सेवा के अधिकार को लेकर नहीं हो सकी सुनवाई, अगली तारीख 23 जनवरी - MATHURA NEWS

कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के दिए आदेश, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

बरसाना राधा रानी मंदिर विवाद.
बरसाना राधा रानी मंदिर विवाद. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 7:39 PM IST

मथुरा: राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना के प्रसिद्ध मंदिर श्री लाडली जी मंदिर में पूजा सेवा को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया है. मामला जिला न्यायालय कोर्ट मे जा पहुंचा है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. कंडोलेंस होने के कारण सुनवाई टल गई है. अभी श्री राधा रानी मंदिर में यथावत स्थिति बनी रहेगी. अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी. फिलहाल मंदिर में पूजा सेवा का अधिकार स्वर्गीय माया देवी के रिश्तेदार रासबिहारी गोस्वामी के पास है. बता दें कि मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और लाखों रुपए का दान आता है. फिलहाल कोर्ट ने यथावत स्थिति के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.

बरसाना राधा रानी मंदिर विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

विश्व विख्यात राधा रानी मंदिर: जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बरसाना राधा रानी की जन्म स्थली है. कस्बे में श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर बना हुआ है. दर्शन करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था करता है. बरसाने की लड्डू मार होली, लठ्ठ मार होली, राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ हो जाती है.

मंदिर में पूजा सेवा को लेकर विवाद: पिछले कुछ दिनों से बरसाना राधा रानी मंदिर में पूजा-सेवा को लेकर दो पक्षों मे विवाद बना हुआ है. मामला जिला नयायालय कोर्ट में पहुंच चुका है तो वहीं सोमवार को जिला नयायालय दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश करते. श्री राधा रानी मंदिर में गोस्वामी समाज के लोगों को ही पूजा का अधिकार है. हरवंश गोस्वामी ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गुलाबो देवी और दूसरी पत्नी माया देवी के कोई भी संतान नहीं थी. 1995 में हरवंश गोस्वामी की मृत्यु हो गई. पहली पत्नी गुलाबो देवी 2016 में और 2023 में दूसरी पत्नी माया देवी की मृत्यु हो गई.

पूजा पर किसका अधिकार: राधा रानी मंदिर में पूजा सेवा का अधिकार माया देवी की मृत्यु के बाद उनके रिश्तेदार रास बिहारी गोस्वामी पूजा सेवा कर रहे हैं, लेकिन दिसंबर में हरवंश गोस्वामी की चचेरी बहन के नाती योगेश शर्मा ने मंदिर में पूजा सेवा अधिकार को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन में याचिका दाखिल की. साथ ही मंदिर में पूजा सेवा करने का अधिकार मांगा. जूनियर डिवीजन कोर्ट ने आदेश दिया कि पूजा-सेवा का अधिकार योगेश शर्मा को मिलना चाहिए.

लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक : सिविल जज जूनियर डिवीजन ने योगेश शर्मा की याचिका पर आदेश करने के बाद प्रथम पक्ष माया देवी के रिश्तेदार रास बिहारी गोस्वामी ने 3 जनवरी को जिला जज की कोर्ट में अपील की. जिला जज की कोर्ट ने यथावत स्थिति का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई 13 जनवरी को निर्धारित की है. वहीं मंदिर में पूजा के अधिकार को लेकर चल रहे विवाद के कारण श्रद्धालु आहत हैं.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति 2025; खिचड़ी है गुणों की खान, जानिए क्यों माना जाता है इसे पौष्टिक आहार? - MAKAR SANKRANTI 2025




मथुरा: राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना के प्रसिद्ध मंदिर श्री लाडली जी मंदिर में पूजा सेवा को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया है. मामला जिला न्यायालय कोर्ट मे जा पहुंचा है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. कंडोलेंस होने के कारण सुनवाई टल गई है. अभी श्री राधा रानी मंदिर में यथावत स्थिति बनी रहेगी. अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी. फिलहाल मंदिर में पूजा सेवा का अधिकार स्वर्गीय माया देवी के रिश्तेदार रासबिहारी गोस्वामी के पास है. बता दें कि मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और लाखों रुपए का दान आता है. फिलहाल कोर्ट ने यथावत स्थिति के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.

बरसाना राधा रानी मंदिर विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

विश्व विख्यात राधा रानी मंदिर: जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बरसाना राधा रानी की जन्म स्थली है. कस्बे में श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर बना हुआ है. दर्शन करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था करता है. बरसाने की लड्डू मार होली, लठ्ठ मार होली, राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ हो जाती है.

मंदिर में पूजा सेवा को लेकर विवाद: पिछले कुछ दिनों से बरसाना राधा रानी मंदिर में पूजा-सेवा को लेकर दो पक्षों मे विवाद बना हुआ है. मामला जिला नयायालय कोर्ट में पहुंच चुका है तो वहीं सोमवार को जिला नयायालय दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश करते. श्री राधा रानी मंदिर में गोस्वामी समाज के लोगों को ही पूजा का अधिकार है. हरवंश गोस्वामी ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गुलाबो देवी और दूसरी पत्नी माया देवी के कोई भी संतान नहीं थी. 1995 में हरवंश गोस्वामी की मृत्यु हो गई. पहली पत्नी गुलाबो देवी 2016 में और 2023 में दूसरी पत्नी माया देवी की मृत्यु हो गई.

पूजा पर किसका अधिकार: राधा रानी मंदिर में पूजा सेवा का अधिकार माया देवी की मृत्यु के बाद उनके रिश्तेदार रास बिहारी गोस्वामी पूजा सेवा कर रहे हैं, लेकिन दिसंबर में हरवंश गोस्वामी की चचेरी बहन के नाती योगेश शर्मा ने मंदिर में पूजा सेवा अधिकार को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन में याचिका दाखिल की. साथ ही मंदिर में पूजा सेवा करने का अधिकार मांगा. जूनियर डिवीजन कोर्ट ने आदेश दिया कि पूजा-सेवा का अधिकार योगेश शर्मा को मिलना चाहिए.

लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक : सिविल जज जूनियर डिवीजन ने योगेश शर्मा की याचिका पर आदेश करने के बाद प्रथम पक्ष माया देवी के रिश्तेदार रास बिहारी गोस्वामी ने 3 जनवरी को जिला जज की कोर्ट में अपील की. जिला जज की कोर्ट ने यथावत स्थिति का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई 13 जनवरी को निर्धारित की है. वहीं मंदिर में पूजा के अधिकार को लेकर चल रहे विवाद के कारण श्रद्धालु आहत हैं.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति 2025; खिचड़ी है गुणों की खान, जानिए क्यों माना जाता है इसे पौष्टिक आहार? - MAKAR SANKRANTI 2025




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.