लखनऊ: विश्व कप, आईपीएल, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी जैसे प्रमुख आयोजनों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद नवाबों का शहर अब महिला क्रिकेट लीग का गवाह बनेगा. पहली बार लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग और वीमेन प्रीमियर लीग दोनों के मैच खेले जाएंगे. पहले वीमेन प्रीमियर लीग के चार मुकाबले पहले होंगे. इसके बाद मार्च से लेकर मई तक इंडियन प्रीमियर लीग के सात मैच खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम प्रबंधन इन दोनों प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगा हुआ है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इसको लेकर काम शुरू कर दिया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ मुकाबला लखनऊ में खेले जाएंगे. इसी तरह से वीमेन प्रीमियर लीग के 4 मैच अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में खेले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अधिकारी ने बताया कि इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग के चार मैचों की मेजबानी करेगा. महिला लीग की मेजबानी के लिए चुने गए चार स्थल वडोदरा, लखनऊ, मुंबई और बेंगलुरू हैं. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विश्व कप, आईपीएल और ईरानी ट्रॉफी सहित कई महत्वपूर्ण मुकाबलों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और अब डब्ल्यूपीएल की मेजबानी करके एक और उपलब्धि हासिल करेगा.
यूपीसीए के पदाधिकारी ने बताया कि हमारी तैयारियां चल रही हैं और हम बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करेंगे. पांच फ्रेंचाइजी टीमों वाला पहला डब्ल्यूपीएल सीजन 2023 में मुंबई और नवी मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस विजयी रही थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फरवरी-मार्च 2024 में दूसरे डब्ल्यूपीएल सीजन में चैंपियनशिप जीती थी. जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली में मैच आयोजित किए गए. पिछले संस्करण में, डब्ल्यूपीएल टीमों में से एक, यूपी वारियर्स की मालिक जिनिशा शर्मा ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की इच्छा व्यक्त की थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग 21 मार्च से शुरू होने वाली है. जिसके सात मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थे और फाइनल 26 मई को हुआ. जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी. इसके साथ एक बार फिर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की तैयारी में कई राज्य संघ जुट गई है.
यूपीसीए मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा. पिछले साल लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात मैचों कर चुका है. इसके अलावा विश्व कप के कई मैचों का आयोजन भी हुआ था. लखनऊ के खेल प्रेमी एक बार फिर आईपीएल के रोमांच लुत्फ उठाते हुए नजर आयेंगे. आईपीएल नीलामी के बाद लगभग सभी टीमों की तस्वीर बदल चुकी है. लखनऊ की टीम की कमान इस बार ऋषभ पंत के हाथों में होगी. उनको भारी भरकम रकम में खरीदा गया है.