मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सज रहा ओरछा रामराजा मंदिर, श्रीराम विवाह उत्सव की तैयारियां जोरों पर

ओरछा में श्री ओरछाधीश विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू, सज रहा रामराजा मंदिर, 6 दिसंबर को निकाली जाएगी बारात.

RAMRAJA MARRIAGE FESTIVAL NIWARI
रामराजा मंदिर में विवाह महोत्सव की तैयारियां हुई शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 5:25 PM IST

निवाड़ी: मध्य प्रदेश के ओरछा में हर साल श्री राम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी विवाह उत्सव को लेकर ओरछा नगरी में तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. रामराजा मंदिर से लेकर पूरे नगर की साफ-सफाई कराई जा रही है. चारों तरफ लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. 5 दिसंबर को यहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस भंडारे में करीब 70 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

6 दिसंबर को निकाली जाएगी बारात

ओरछा तहसीलदार व व्यवस्थापक सुमित गुर्जर ने बताया, ''इस बार 5 और 6 दिसंबर को श्री रामराजा सरकार का विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 5 दिसंबर को यहां एक भंडारा है, जिसमें हम करीब 70 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. इस अगले दिन 6 दिसंबर को बारात निकाली जाएगी. यह बारात नगर का भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचेगी. सजावट तो पूरे ओरछा की कराई जा रही है, लेकिन विशेष रूप से बारात मार्ग को सजाया जा रहा है.'' राम जानकी मंदिर में दूल्हा बने श्री रामचंद्र जी का तिलक किया जाएगा. यहीं पर वैवाहिक रस्मों में पांव पखराई और कुमार कलेवा भी किया जाता है. श्री राम राजा सरकार के विवाह उत्सव में देश और दुनिया से आने वाले भक्त भी बाराती बनकर बारात में शामिल होते हैं.

जानकारी देते हुए ओरछा तहसीलदार (ETV Bharat)

विवाह महोत्सव की तैयारियां हुई शुरू

ओरछा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रामराजा मंदिर के बाहर फूल-मालाओं और इलेक्ट्रिक झालरों को लटकाकर सुंदरता को बढ़ाया जा रहा है. तैयारियों के बीच ही यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन भी शुरू हो जाते हैं. इसी तरह 30 नवंबर से ही यहां मानस प्रवचन कार्यक्रम चालू है. यह प्रवचन बारात के दिन 6 दिसंबर तक चलेगा. इन दिनों नगर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भंडारे के लिए करीब 3 दिनों पहले से मिठाई बनाने का काम कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 3, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details