ETV Bharat / entertainment

टूटे हुए ऑफिस में हुई थी 'पुष्पा' की पहली मीटिंग, फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, पढ़ें दिलचस्प किस्से

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की रिलीज के बीच आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

Allu Arjun Pushpa 2
अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 9 hours ago

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की सफलता की गूंज दुनियाभर में थी. वहीं अब इसकी सीक्वल 'पुष्पा 2' कल यानि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिन्हें जानकर आप अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स के बड़े फैन बन जाएंगे.

टूटी हुए ऑफिस पर हुई थी पहली मीटिंग

अल्लू अर्जुन की पुष्पा की पहली मीटिंग अपने नए ऑफिस में करना चाहते थे लेकिन उस वक्त उनके ऑफिस का काम पूरा नहीं हुआ था. लेकिन कहीं और मीटिंग करने के बजाय उन्होंने अपने अंडर कंस्ट्रक्शन ऑफिस की छत पर ही मीटिंग की. उन्होंने निर्देशक सुकुमार को फोन लगाया और दोनों ने छत पर चाय का लुत्फ उठाते हुए फिल्म की मीटिंग की थी.

अल्लू अर्जुन के पसंद नहीं आया था 'पुष्पा' नाम

आज पुष्पा नाम अल्लू अर्जुन के दूसरे नाम जैसा लगता है लेकिन आपको बता दें कि उन्हें अपने किरदार के लिए ये नाम पसंद नहीं आया था. उन्होंने निर्देशक ने इस बारे मे बात भी की तब सुकुमार ने कहा कि वे ये नाम इसलिए रख रहे हैं ताकि दर्शकों के बीच ये जानने की एक्साइटमेंट बनी रहे कि आखिर ऐसा नाम ही क्यों. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे किरदार का पुष्पा है जो कि काफी सॉफ्ट नाम है लेकिन तुम एकदम उसके अपोजिट हो. इसके बाद निर्देशक ने फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ ही की. आखिर उनका आइडिया शानदार रहा और दर्शकों को ये नाम पसंद भी आया.

'पुष्पा 2' में काली मां जैसे अवतार के पीछे की कहानी

जब अल्लू अर्जुन को बताया गया कि 'पुष्पा 2' के पोस्टर और एक शॉट के लिए उन्हें औरत के कपड़े पहनने हैं तो उन्हें इस बात का शॉक लग गया. फिर निर्देशक के कहने पर वे मान गए और ये आइडिया भी ब्लॉकबस्टर रहा. जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने कहा कि काली मां जैसे दिखने वाला यह लुक वाकई कमाल का है और इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है.

अल्लू अर्जुन का नेशनल अवार्ड का सपना पूरा

पुष्पा के फाइनल होने के बाद अल्लू अर्जुन ने निर्देशक से कहा था कि मुझे इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड चाहिए, ये मेरा सपना है. इस पर निर्देशक ने उन्हें कहा था कि हम पूरी कोशिश करेंगे. आखिरकार इस फिल्म के साथ उनका सपना पूरा हुआ और पुष्पा को बेस्ट फिल्म और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.

इस तरह सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसे भारत ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब प्यार मिला. पुष्पा को दर्शकों का खूब प्यार मिला वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 2021 में रिलीज हुई पुष्पा की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से पुष्पा 2 की कहानी शुरू होगी. जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार खत्म हो चुका है और फाइनली फिल्म 5 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की सफलता की गूंज दुनियाभर में थी. वहीं अब इसकी सीक्वल 'पुष्पा 2' कल यानि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिन्हें जानकर आप अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स के बड़े फैन बन जाएंगे.

टूटी हुए ऑफिस पर हुई थी पहली मीटिंग

अल्लू अर्जुन की पुष्पा की पहली मीटिंग अपने नए ऑफिस में करना चाहते थे लेकिन उस वक्त उनके ऑफिस का काम पूरा नहीं हुआ था. लेकिन कहीं और मीटिंग करने के बजाय उन्होंने अपने अंडर कंस्ट्रक्शन ऑफिस की छत पर ही मीटिंग की. उन्होंने निर्देशक सुकुमार को फोन लगाया और दोनों ने छत पर चाय का लुत्फ उठाते हुए फिल्म की मीटिंग की थी.

अल्लू अर्जुन के पसंद नहीं आया था 'पुष्पा' नाम

आज पुष्पा नाम अल्लू अर्जुन के दूसरे नाम जैसा लगता है लेकिन आपको बता दें कि उन्हें अपने किरदार के लिए ये नाम पसंद नहीं आया था. उन्होंने निर्देशक ने इस बारे मे बात भी की तब सुकुमार ने कहा कि वे ये नाम इसलिए रख रहे हैं ताकि दर्शकों के बीच ये जानने की एक्साइटमेंट बनी रहे कि आखिर ऐसा नाम ही क्यों. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे किरदार का पुष्पा है जो कि काफी सॉफ्ट नाम है लेकिन तुम एकदम उसके अपोजिट हो. इसके बाद निर्देशक ने फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ ही की. आखिर उनका आइडिया शानदार रहा और दर्शकों को ये नाम पसंद भी आया.

'पुष्पा 2' में काली मां जैसे अवतार के पीछे की कहानी

जब अल्लू अर्जुन को बताया गया कि 'पुष्पा 2' के पोस्टर और एक शॉट के लिए उन्हें औरत के कपड़े पहनने हैं तो उन्हें इस बात का शॉक लग गया. फिर निर्देशक के कहने पर वे मान गए और ये आइडिया भी ब्लॉकबस्टर रहा. जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने कहा कि काली मां जैसे दिखने वाला यह लुक वाकई कमाल का है और इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है.

अल्लू अर्जुन का नेशनल अवार्ड का सपना पूरा

पुष्पा के फाइनल होने के बाद अल्लू अर्जुन ने निर्देशक से कहा था कि मुझे इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड चाहिए, ये मेरा सपना है. इस पर निर्देशक ने उन्हें कहा था कि हम पूरी कोशिश करेंगे. आखिरकार इस फिल्म के साथ उनका सपना पूरा हुआ और पुष्पा को बेस्ट फिल्म और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.

इस तरह सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसे भारत ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब प्यार मिला. पुष्पा को दर्शकों का खूब प्यार मिला वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 2021 में रिलीज हुई पुष्पा की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से पुष्पा 2 की कहानी शुरू होगी. जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार खत्म हो चुका है और फाइनली फिल्म 5 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.