ETV Bharat / state

दिल्ली में रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का फेस बनाएगी भाजपा, आतिशी ने किया दावा - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

सीएम आतिशी ने दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा दावा किया है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम चेहरा बनाने जा रही.

सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी और केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर बोला हमला
सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी और केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर बोला हमला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2025, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: सीएम आतिशी ने दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर उठते सवालों का जवाब देते हुए बयान दिया है कि भाजपा अपने सीएम चेहरे के रूप में रमेश बिधूड़ी को चुनने जा रही है, जो अपनी भद्दी और अभद्र भाषा के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी को वोट देने पर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी सीएम बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की कोर कमिटी ने शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया कि रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा और शाम तक संसदीय बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर भी लगाई जाएगी.

भाजपा में गाली देने वाले नेता तेजी से ऊपर चढ़ते हैं: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा में जो सबसे ज्यादा गाली-गलौज करता है, वह सबसे तेजी से आगे बढ़ता है. रमेश बिधूड़ी ने संसद में गाली-गलौंज की. प्रियंका गांधी और मेरे परिवार के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उनका यही रवैया उन्हें भाजपा में ऊपर चढ़ने का रास्ता देता है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में गाली-गलौंज करने वाले नेताओं को सम्मान मिलता है, और यह पार्टी का कल्चर बन चुका है. आतिशी ने दिल्लीवासियों को दो स्पष्ट विकल्प दिए: एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं, जो आईआईटी खड़गपुर से पढ़े-लिखे इंजीनियर और आईआरएस अधिकारी रहे हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौंज करने वाले रमेश बिधूड़ी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले हमेशा उस नेता को पसंद करेंगे जो काम करे, पढ़ा-लिखा हो और जनता के लिए कुछ सकारात्मक काम करें.

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल कहा दबाव में कर रही काम: वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग से सवाल उठाए. केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या चुनाव आयोग भाजपा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या वह भाजपा के सामने बेबस है? आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चादर, चश्मे और पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल ने की कार्रवाई की मांग की : केजरीवाल ने मांग की कि नौकरियों का झांसा देकर बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं. इसलिए उनके घर पर तुरंत रेड मारी जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये बांटकर प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए और चुनाव लड़ने से रोका जाए. इसके साथ ही केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग की.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: सीएम आतिशी ने दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर उठते सवालों का जवाब देते हुए बयान दिया है कि भाजपा अपने सीएम चेहरे के रूप में रमेश बिधूड़ी को चुनने जा रही है, जो अपनी भद्दी और अभद्र भाषा के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी को वोट देने पर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी सीएम बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की कोर कमिटी ने शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया कि रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा और शाम तक संसदीय बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर भी लगाई जाएगी.

भाजपा में गाली देने वाले नेता तेजी से ऊपर चढ़ते हैं: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा में जो सबसे ज्यादा गाली-गलौज करता है, वह सबसे तेजी से आगे बढ़ता है. रमेश बिधूड़ी ने संसद में गाली-गलौंज की. प्रियंका गांधी और मेरे परिवार के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उनका यही रवैया उन्हें भाजपा में ऊपर चढ़ने का रास्ता देता है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में गाली-गलौंज करने वाले नेताओं को सम्मान मिलता है, और यह पार्टी का कल्चर बन चुका है. आतिशी ने दिल्लीवासियों को दो स्पष्ट विकल्प दिए: एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं, जो आईआईटी खड़गपुर से पढ़े-लिखे इंजीनियर और आईआरएस अधिकारी रहे हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौंज करने वाले रमेश बिधूड़ी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले हमेशा उस नेता को पसंद करेंगे जो काम करे, पढ़ा-लिखा हो और जनता के लिए कुछ सकारात्मक काम करें.

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल कहा दबाव में कर रही काम: वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग से सवाल उठाए. केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या चुनाव आयोग भाजपा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या वह भाजपा के सामने बेबस है? आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चादर, चश्मे और पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल ने की कार्रवाई की मांग की : केजरीवाल ने मांग की कि नौकरियों का झांसा देकर बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं. इसलिए उनके घर पर तुरंत रेड मारी जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये बांटकर प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए और चुनाव लड़ने से रोका जाए. इसके साथ ही केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग की.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.