भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उत्सव धर्मिता के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक कदम आगे हैं. उनकी सरकार के आने के बाद एमपी के कैलेण्डर में उत्सवों की तादात बढ़ गई है. त्योहार के दिन अब नवंबर के साथ खत्म नहीं हो रहे. दिसंबर तक सिलसिला जारी है. 11 दिसंबर को प्रदेश भर में गीता जयंती मनाए जाने की तैयारी तो है ही. इसके पहले प्रदेश भर के स्कूलों में जन्माष्टमी मनाए जाने के सरकारी आदेश के बाद गौ वर्धन पूजा पर 10 से ज्यादा गाय पालने वालों को विशेष अनुदान का पहले ही एलान कर चुकी है. 11 दिसम्बर को गीता जयंती के मौके पर गीता के सस्वर पाठ के साथ रिकार्ड बनाए जाने की तैयारी है.
अब गीता जयंती भी मनेगी, गीता पाठ का बनाएंगे रिकार्ड
एमपी में राज्य सरकार की पहल पर 11 दिसम्बर को प्रदेश भर में गीता जयंती मनाई जाएगी. संदर्भ ये है कि भगवान कृष्ण सांदीपनि आश्रम उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए थे. उसी नाते से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गीता जयंती मनाने का निर्णय सरकार ने लिया है. इसी वजह से श्री कृष्ण और गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीता जयंती के कार्यक्रमों को नया स्वरुप दिया गया है. विक्रमादित्य शोध पीठ प्रशासन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक उज्जैन में आयोजित करेगी. इसके अलावा भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 11 दिसंबर को गीता का सस्वर पाठ हजारों आचार्यों की उपस्थिति में होगा. अभी तक 1350 आचार्यों ने एक साथ गीता का सस्वर पाठ किया है. अब मध्य प्रदेश में इस रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड बनेगा. सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देशित किया है.
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "प्रदेश में भगवान कृष्ण का जिन स्थानों पर आगमन हुआ था. वे तीर्थ के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश से संबंधित भगवान श्री कृष्ण की समस्त स्मृतियों को बनाए रखने और जन-जन को उसकी जानकारी देने का यह विशेष अवसर है. गीता जयंती और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का कार्यक्रम यादगार बन जाए, ऐसी रचना की जाए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस्कॉन संस्था के सहयोग से गीता के संदेशों का विद्यार्थियों में प्रचार और ज्ञान परीक्षा का आयोजन भी सराहनीय है."
गौ वर्धन पूजा पर किया था एलान गौ पालकों को अनुदान
इसके पहले गौ वर्धन पूजा भी प्रदेश में शासकीय स्वरूप में भी मनाई गई. जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव ने गौ पालकों को बढ़ावा देने के लिए ये एलान किया, जो गौ पालक दस से ज्यादा गाय पालेंगे, उन्हें विशेष अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश में इस समय एक करोड़ 29 लाख गाय हैं. इसके अलावा गौ वंश के संवर्धन के लिए ही सरकार ने अनुदान बढ़ा दिया है. इसे 20 रुपए प्रतिदिन से 40 रुपए कर दिया गया है.
- उज्जैन में 9 दिसंबर से अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, गीता पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
- महाकाल मंदिर में अब ATM से निकलेंगे लड्डू, जेपी नड्डा ने किया हाईटेक सुविधा का शुभारंभ
इस बार प्रदेश भर के स्कूलों में मनाई गई जन्माष्टमी
इस बार जन्माष्टमी पर भी आयोजन सरकारी तौर पर ही हुए. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि जन्माष्टमी के आयोजन सभी स्कूलों में करवाए जाएं. इसके लिए बाकायदा सरकार की ओर से स्कूलों के प्रबंधन को निर्देशित किया गया था. कृष्ण की जो शिक्षा है. उनके जो संदेश हैं वो बच्चों तक पहुंचने चाहिए.