सिवनी: सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं. यह तीनों बच्चे धनौरा विकासखंड के खमरिया गांव में स्थित अजाक माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं के छात्र हैं, जो घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. बच्चों को लापता हुए 15 दिन का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है. तीनों बच्चे अलग अलग फैमिली से हैं. फिलहाल परिजनों ने सिवनी एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है.
बच्चे स्कूल से लापता, स्कूल में रखे पाए गए बैग
शिकायतकर्ता शंकर चौहान ने बताया कि, ''घटना दिनांक 19 नवंबर सुबह 10 बजे की है. तीनों छात्र घर से स्कूल के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे. जबकि उनके बस्ते स्कूल में पाए गए थे. प्रिंसिपल द्वारा उनका बस्ता अन्य छात्रों के माध्यम से घर भिजवा दिया गया. बच्चों के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.''
प्रिंसिपल ने दिया गैर जिम्मेदाराना बयान
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''20 नवंबर को हम परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना जवाब दिया कि हम बच्चों की रखवाली थोड़ी करते हैं. इसके बाद हमने घंसौर थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एवं बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन आज 14 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही बच्चों का पता लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है.''
- इंदौर की छात्रा चेन्नई NIT हॉस्टल से लापता, कमरे में छोड़ा लेटर, इसी में छिपा है सारा राज
- पाटन सब जेल की 25 फीट की दीवार फांदकर भागे 2 कैदी, फिर भी क्यों फेल हुई साजिश
बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि, ''तीन चार दिन पहले तीन बच्चों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. यह बच्चे स्कूल जाने का बोलकर घर से निकले थे, लेकिन स्कूल न पहुंचकर कहीं और चले गए. तीन बच्चे घंसौर और धनौरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों थानों की पुलिस इन बच्चों को तलाश करने में जो जुटी हुई है.''