मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान,कहा-यह बीजेपी और आरएसएस का ऐजेंडा - रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बयान

Ayodhya Praan Pratishtha BJP-RSS Agenda:ओरछा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए और सुंदरकांड पाठ किया.वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी और आरएसएस का ऐजेंडा बताया.

Umang Singhar statement on Ayodhya
'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी और आरएसएस का ऐजेंडा'

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 7:11 PM IST

निवाड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ओरछा पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर प्रांगण में बैठकर सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया. यहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बताया. साथ ही कहा कि हम उनके आमंत्रण पर वहां क्यों जाएं.

ओरछा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक नितेंद्र बृजेंद्र सिंह राठौर के यहां पहुंचे थे. यहां दादा अमर सिंह राठौड़ दद्दा की स्मृति में हो रही 47वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए. इसके बाद ओरछा पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में बैठकर सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सुंदरकांड का पाठ भी किया.

ये भी पढ़ें:

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी का एजेंडा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की हम लोग भी अयोध्या जाएंगे जब प्रभु श्रीराम जी बुलाएंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भाजपा और आरएसएस का एजेंडा है. उनके आमंत्रण पर क्यों जाए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं कहा की हम नहीं जायेगें, हम सब जाएंगे. एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे. हमें राजाराम ने बुलाया हम आए हैं. बीजेपी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि आस्था दिल से होती है दिखावे से नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details