निवाड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ओरछा पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर प्रांगण में बैठकर सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया. यहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बताया. साथ ही कहा कि हम उनके आमंत्रण पर वहां क्यों जाएं.
ओरछा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक नितेंद्र बृजेंद्र सिंह राठौर के यहां पहुंचे थे. यहां दादा अमर सिंह राठौड़ दद्दा की स्मृति में हो रही 47वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए. इसके बाद ओरछा पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में बैठकर सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सुंदरकांड का पाठ भी किया.