बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार करेंगे विश्वेश्वरैया भवन के जी प्लस 7 का उद्घाटन, 2022 में लगी थी आग - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Visvesvaraya Bhawan: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वेश्वरैया भवन के जी प्लस 7 भवन का आज उद्घाटन करेंगे. शाम 4:00 बजे कार्यक्रम होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे.

विश्वेश्वरैया भवन का नीतीश करेंगे उद्घाटन
विश्वेश्वरैया भवन का नीतीश करेंगे उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 10:21 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विश्वेश्वरैया भवन का जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य अंतर्गत जी प्लस 7 भवन का उद्घाटन करेंगे. 2022 में विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई थी, जिससे कई विभागों के कागजात जल गए थे और बड़ी क्षति हुई थी.

विश्वेश्वरैया भवन का नीतीश करेंगे उद्घाटन: ग्रामीण कार्य विभाग तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. उस समय कहा गया कि ग्रामीण कार्य विभाग में ही सबसे पहले आग लगी थी और धीरे-धीरे करके पूरे भवन में आग फैल गयी. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना की जांच कराने की घोषणा भी की गई थी.

विभागों को और जगह होगी उपलब्ध:हालांकि जांच में क्या कुछ आया है अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार और विकास का कार्य के तहत सरकार की ओर से G7 भवन के रूप में इसे परिवर्तित किया गया. पहले जी प्लस 5 था. अब विश्वेश्वरैया भवन में सरकार की ओर से कई विभागों को और जगह उपलब्ध कराई जाएगी.

भवन में इन विभागों का है कार्यालय: विश्वेश्वरैया भवन में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं. साथ ही विश्वेश्वरैया भवन परिसर में भवन निर्माण विभाग, टेक्नोलॉजी भवन में साइंस टेक्नोलॉजी विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यालय भी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार के बाद आज इसका उद्घाटन करेंगे.

सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी रहेंगे मौजूद:उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे. शाम 4:00 बजे कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ें

विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग की लपटों में घिरी सरकार, विपक्ष को गहरी साजिश का अंदेशा

विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग की 6 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, मृत सफाईकर्मी के परिजन को मिला 4 लाख का मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details