एनआईटी रायपुर ने की छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस की मेजबानी - छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस
Chhattisgarh Young Scientist Congress राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 19वें छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस (सीवाईएससी) 2024 का आयोजन किया. इस दौरान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के विषयों में शोध पत्र जमा करने वाले विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए. NIT Raipur
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को 19वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया गया. इसकी मेजबानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (एनआईटी-आर) और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (सीसीओएसटी) ने संयुक्त रूप से किया. एनआईटी रायपुर के अधिकारियों ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी साझा की है.
एनआईटी रायपुर ने की सीवाईएससी की मेजबानी: 19वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस को लेकर एनआईटी के एक अधिकारी ने कहा, "छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के उभरते वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को वैज्ञानिक समुदाय में उनके योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था."
शोध पत्र जमा करने वाले विजेताओं के नाम घोषित: इस अवसर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के 20 विषयों में अपने शोध पत्र जमा करने वाले 18 विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए.
क्या है युवा वैज्ञानिक कांग्रेस: राज्य की युवाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस (CYSC)की शुरुआत की गई. भारतीय भौतिक विज्ञानी चन्द्रशेखर वेंकट रमन के योगदान को चिह्नित करने के उद्देश्य से हर साल 28 फरवरी को युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया जाता है. युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का मुख्य फोकस उत्साही युवा वैज्ञानिकों के लिए एक सही मंच प्रदान करना है. साथ ही उन्हें अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोतेसाहित करना है.