गौरेला पेंड्रा मरवाही : छ्त्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के लिए साल 2024 कुछ खट्टे मीठे अनुभव के साथ बीता है. 2024 में जीपीएम जिले में कई हादसे हुए. वहीं पुलिस ने अवैध गांजा सहित तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिलेवासियों ने साल 2024 में कई बड़े सड़क हादसों, आपदाओं और तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से भरा साल रहा है.
- पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतगवा गांव के राठौर मोहल्ला निवासी निर्मला गौतम को उनके बेटे शिवम गौतम ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद परिजन निर्मला को लेकर बिलासपुर सिम्स पहुंचे, जहां इलाज के दौरान निर्मला गौतम की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
- पेंड्रा थाना क्षेत्र के भाड़ी चौराहे पर हुआ. जहां पर विशेषरा गांव की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को चौराहे पर कोटमी की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर ने रौंद दिया. घटना में हर्राडीह गांव के रहने वाले लीलन आर्मो और उसका दोस्त धर्मेंद्र पोट्ठाम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रेलर चालक ट्रेलर रास्ते में ही खड़ाकर मौके से फरार हो गया.
- मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली मुख्यमार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया, जब एक चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग पहले बस के टायर में लगी और उसके बाद कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही पूरी बस जलाकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई.
- जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के दो तस्कर को चंदन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. तस्करों के द्वारा चंदन की लकड़ी को मध्यप्रदेश से अनूपपुर जिले से काटकर छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में ग्राहक की तलाश कर रहे थे. गौरेला पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तस्करों की योजना को नाकाम करते हुए उन्हें धर दबोचा. आरोपी तस्करों से 90 किलो चंदन लकड़ी को जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 7,20,000 रुपये की थी.
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में बाइक से टक्कर होने के बाद महिला और उसके परिजनों ने बाइक सवार को तब तक पीटा, जब तक बाइक सवार युवक के परिजन मौके पर नहीं पहुंच गए. मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के तहत आमडाड गांव का है. परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पिटाई करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- आईपीएल मैच में मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, एक आरोपी, जो पहले भी आईपीएल मैच में सट्टे के मामले में गिरफ्तार हो चुका था, वो फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते सीज करवाए और उनके पास मोबाइल में 30 से अधिक लिंक मिले, जिनके जरिए क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने का काम किया जाता था.
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में दिव्यांग रोजगार सहायक पर घर में पानी भरने के बहाने नाबालिक बच्ची को घर में बंधक बनाकर अनाचार करने का मामला सामने आया था. नाबालिक पीड़िता और मां ने पेंड्रा थाने में आकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया.
- मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अंग्रेजी अवैध शराब की बड़ी खेप पिकअप वाहन में भरकर मरवाही के रास्ते छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ले जाई जा रही थी. मरवाही पुलिस की सूझबूझ से अवैध शराब की खेप को पकड़ा गया. पुलिस ने करीब 150 पेटी शराब बरामद की.
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गौरेला में दिन दहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें एक कालेज छात्रा की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जिसमें आरोपी बेरहमी से युवती पर ताबड़तोड़ हमला करता दिखा. बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था.
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में अंधे कत्ल की वारदात सामने आई थी. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही थी. गौरेला पुलिस के साथ साइबर सेल डॉग स्कोर्ट व फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. लगभग 5 माह का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
- पेंड्रा में एक दर्दनाक हादसे में कच्चे मकान गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई थी. वहीं, आठ साल के बच्चे को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. बच्चा रात साढ़े 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मलबे में दबा रहा. जिसे सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यह पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का था.