रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित सभी नेताओं ने दुख जताया है. पूर्व पीएम के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
"प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह": सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर एक्स पर पोस्ट कर कहा-"मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की."
पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 26, 2024
मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
मेरी संवेदनाएं…
"मनमोहन सिंह का निधन बड़ी क्षति": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा-" देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति:"
" आप की सोच को आवाज़ हम देंगे,
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 26, 2024
आपके ख़्वाब को आगाज़ हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज़ हम देंगे"
अलविदा “राष्ट्रकर्मी” डॉ मनमोहन सिंह जी🙏🏻 pic.twitter.com/k4U0LxFLRk
डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें और दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को दुख सहने का संबल दें.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) December 26, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करे।
ॐ शांति!#ManmohanSingh pic.twitter.com/OJvJw5ecDG