ETV Bharat / state

मनमोहन सिंह का निधन: सीएम विष्णुदेव साय ने बताया अर्थशास्त्र के दिग्गज, बघेल ने कहा- बड़ी क्षति - MANMOHAN SINGH

Rest in Peace 92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया.

MANMOHAN SINGH
मनमोहन सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 7:26 AM IST

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित सभी नेताओं ने दुख जताया है. पूर्व पीएम के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

"प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह": सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर एक्स पर पोस्ट कर कहा-"मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की."

"मनमोहन सिंह का निधन बड़ी क्षति": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा-" देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति:"

डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें और दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को दुख सहने का संबल दें.

अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक का सफर, डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्होंने भारत की दिशा बदल दी
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति-पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
लाइव मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, सात दिन का राष्ट्रीय शोक

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित सभी नेताओं ने दुख जताया है. पूर्व पीएम के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

"प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह": सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर एक्स पर पोस्ट कर कहा-"मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की."

"मनमोहन सिंह का निधन बड़ी क्षति": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा-" देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति:"

डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें और दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को दुख सहने का संबल दें.

अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक का सफर, डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्होंने भारत की दिशा बदल दी
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति-पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
लाइव मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, सात दिन का राष्ट्रीय शोक
Last Updated : Dec 27, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.