उज्जैन: उज्जैन के निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने प्रयागराज कुंभ में मुस्लिम समाज की भागीदारी को लेकर आपत्ति जताई है. मंगलनाथ रोड स्थित गंगाघाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने कहा "जब हिंदुओं को हज यात्रा में प्रवेश नहीं मिलता, तो मुस्लिम समाज को भी कुंभ में शामिल नहीं होना चाहिए."
'उज्जैन धर्म की पवित्रता और शुद्धता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक'
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके परिचित मुस्लिम समाज के लोगों को भी वह धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए मना कर चुके हैं. निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने कहा "उज्जैन धर्म की पवित्रता और शुद्धता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है." उन्होंने मुस्लिम समाज से कुंभ जैसे आयोजनों में स्वतः ही शामिल न होने का आग्रह किया. उनके अनुसार, धार्मिक आयोजनों में अन्य धर्मों का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.