भोजपुर:बिहार के आरा में मुंडन संस्कार के लिए जा रही सवारियों से भरी पिकअप वैन और तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप पर सवार करीब 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पास की है.
तेल के टैंकर और पिकअप वैन की टक्कर:बताया जा रहा है कि बिमवां गांव निवासी लाल जी के दो वर्षीय बेटे राज बाबू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग पिकअप वैन से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़ी तेल के टैंकर से जा टकराई. जिसके बाद पिकअप में बैठे लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
13 लोगों की हालत गंभीर:इधर, दुर्घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज कराने के लिए शाहपुर पीएचसी ले जाया गया. इसके बाद करीब 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी धनराजों देवी की मौत हो गई. जबकि घायल अन्य एक दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है.