गिरिडीहः जिला में लगभग एक सप्ताह पूर्व जिस सड़क का निर्माण कराया गया था वह सड़क अब टूटने लगी है. इसे लेकर ग्रामीणों में और आक्रोश है और ग्रामीण संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये मामला गिरिडीह सदर प्रखंड के अगदोनी खुर्द से बदडीहा सड़क के निर्माण से जुड़ा है.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
सड़क टूटने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और संवेदक के साथ-साथ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने वालों में मनोज शर्मा, प्यारी यादव समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क काफी जर्जर थी, जगह-जगह गड्ढे थे. समस्या से स्थानीय विधायक को अवगत कराया गया. पिछले साल इस मामले में विधायक ने संज्ञान लेते हुए सड़क मरम्मत की योजना पारित करायी.
संवेदक पर खानापूर्ति करने का आरोप
पिछले वर्ष सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया गया. एक सप्ताह पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन संवेदक ने जैसे-तैसे काम करके खानापूर्ति कर दी. अब परिणाम है कि सड़क जगह-जगह से टूटने और उखड़ने लगी है.
पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप