ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - ROAD ACCIDENT

गिरिडीह शहर में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया.

bike-rider-died-after-hit-truck-giridih
गिरिडीह में सड़क हादसे के बाद हंगामा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 8:38 PM IST

गिरिडीह: जिला में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया है. घटना गिरिडीह शहर की है. मृतक की पहचान कुरैशी मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय शाहिद कुरैशी था. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजन व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा और सड़क जाम कर दिया गया है. इस दौरान नारेबाजी और हो-हंगामा होने लगा है.

सड़क जाम व हंगामा की सूचना पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के साथ कई पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन को अनदेखी करते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा लगातर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुदिव्य कुमार, जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा के साथ मो. इस्तियाक भी पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से बात की गई.

घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद (ईटीवी भारत)

इस दौरान पता चला कि ट्रक पकड़ा जा चुका है और उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया गया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की बात करते हुए भीड़ को तितर बितर करने का काम किया है. जिसके बाद भीड़ हटाने में पुलिस कामयाब हुए. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मृतक युवक अपनी साइड से ट्रक पार कर रहा था. लेकिन ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण बाइक वाला ट्रक की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें- गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौत, बेकाबू ट्रक के पलटने से हुआ हादसा

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, लोगों ने किया रोड जाम - Road accident

गिरिडीह: जिला में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया है. घटना गिरिडीह शहर की है. मृतक की पहचान कुरैशी मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय शाहिद कुरैशी था. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजन व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा और सड़क जाम कर दिया गया है. इस दौरान नारेबाजी और हो-हंगामा होने लगा है.

सड़क जाम व हंगामा की सूचना पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के साथ कई पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन को अनदेखी करते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा लगातर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुदिव्य कुमार, जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा के साथ मो. इस्तियाक भी पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से बात की गई.

घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद (ईटीवी भारत)

इस दौरान पता चला कि ट्रक पकड़ा जा चुका है और उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया गया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की बात करते हुए भीड़ को तितर बितर करने का काम किया है. जिसके बाद भीड़ हटाने में पुलिस कामयाब हुए. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मृतक युवक अपनी साइड से ट्रक पार कर रहा था. लेकिन ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण बाइक वाला ट्रक की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें- गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौत, बेकाबू ट्रक के पलटने से हुआ हादसा

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, लोगों ने किया रोड जाम - Road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.