ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्कूल हॉकी के दोनों वर्ग में झारखंड बना चैंपियन, ओडिशा, चंडीगढ़ और यूपी ने भी दिखाया दमखम - NATIONAL SCHOOL GAMES

रांची में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में हॉकी के दोनों वर्ग में झारखंड चैंपियन बना.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
जीत का जश्न मनाते खिलाड़ी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 10:54 PM IST

रांचीः 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर 19 हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने बता दिया कि इस राज्य को हॉकी की नर्सरी क्यों कहा जाता है. रांची के जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम झारखंड ने दोनों वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम किया.

बालिका वर्ग के फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने ओडिशा को 7-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की. झारखंड के लिए स्विटी डुंगडुंग ने तीन, रीना कुल्लू ने दो और एस्टर होरो और सलोमी ने एक-एक गोल किए. बालक वर्ग में झारखंड और चंडीगढ़ के बीच कांटे की टक्कर हुई. फाइनल मुकाबले में अंतिम समय में एडिसन मिंज ने गोल दागकर झारखंड की झोली में चैंपियन ट्रॉफी डाल दी.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
हॉकी प्रतियोगिता (ETV Bharat)

दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान के लिए खेले गए बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-0 से और बालिका वर्ग में गुजरात को 3-1 से पराजित किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी एसडी तिग्गा, डीएसई बादल राज, जेईपीसी के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार सहित खेल कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
लोगों का अभिवादन करतीं खिलाड़ी (ETV Bharat)
Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
ट्रॉफी के साथ बालिक और बालक वर्ग के खिलाड़ी व अधिकारी (ETV Bharat)

समापन समारोह में लोक कलाकारों ने बांधा समां

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने दमदार प्रस्तुति दी. लोक गायिका मधुमिता ने खेलो झारखंड थीम सॉन्ग गाकर सभी आंगतुकों का दिल जीत लिया. विधायक भूषण बाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि हॉकी खेल में झारखंड लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
ट्रॉफी के साथ बालिका वर्ग की खिलाड़ी (ETV Bharat)
Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
जश्न मनातीं खिलाड़ी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैंड विजेता टीम सम्मानित

इसे भी पढ़ें- एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब नीदरलैंड और झारखंड 11 के बीच हॉकी मैच, 6-0 से हारा मेजबान

इसे भी पढ़ें- महिला हॉकी लीग की विजेता बनीं 'ओडिशा वॉरियर्स', सीएम हेमंत बोले, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

रांचीः 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर 19 हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने बता दिया कि इस राज्य को हॉकी की नर्सरी क्यों कहा जाता है. रांची के जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम झारखंड ने दोनों वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम किया.

बालिका वर्ग के फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने ओडिशा को 7-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की. झारखंड के लिए स्विटी डुंगडुंग ने तीन, रीना कुल्लू ने दो और एस्टर होरो और सलोमी ने एक-एक गोल किए. बालक वर्ग में झारखंड और चंडीगढ़ के बीच कांटे की टक्कर हुई. फाइनल मुकाबले में अंतिम समय में एडिसन मिंज ने गोल दागकर झारखंड की झोली में चैंपियन ट्रॉफी डाल दी.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
हॉकी प्रतियोगिता (ETV Bharat)

दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान के लिए खेले गए बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-0 से और बालिका वर्ग में गुजरात को 3-1 से पराजित किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी एसडी तिग्गा, डीएसई बादल राज, जेईपीसी के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार सहित खेल कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
लोगों का अभिवादन करतीं खिलाड़ी (ETV Bharat)
Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
ट्रॉफी के साथ बालिक और बालक वर्ग के खिलाड़ी व अधिकारी (ETV Bharat)

समापन समारोह में लोक कलाकारों ने बांधा समां

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने दमदार प्रस्तुति दी. लोक गायिका मधुमिता ने खेलो झारखंड थीम सॉन्ग गाकर सभी आंगतुकों का दिल जीत लिया. विधायक भूषण बाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि हॉकी खेल में झारखंड लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
ट्रॉफी के साथ बालिका वर्ग की खिलाड़ी (ETV Bharat)
Jharkhand team won 68th National School Games Under 19 Hockey Championship
जश्न मनातीं खिलाड़ी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैंड विजेता टीम सम्मानित

इसे भी पढ़ें- एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब नीदरलैंड और झारखंड 11 के बीच हॉकी मैच, 6-0 से हारा मेजबान

इसे भी पढ़ें- महिला हॉकी लीग की विजेता बनीं 'ओडिशा वॉरियर्स', सीएम हेमंत बोले, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.