ETV Bharat / state

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - MURDER IN HAZARIBAG

Firing in Hazaribag. हजारीबाग में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चार अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

Murder In Hazaribag
हजारीबाग में हत्या. (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 10:49 PM IST

हजारीबागः रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मंजीत यादव को आवाज देकर घर से बुलाया गया और इसके बाद घर के बाहर दो स्कूटी पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार

गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए और मंजीत यादव घर के पास ही जख्मी अवस्था में सड़क पर गिर गए. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में मंजीत को उठाकर आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 के आसपास मंजीत अपने सिरका स्थित घर से नारियल पानी पीने के लिए मार्खम कॉलेज के पास गए थे. उन्होंने एक नारियल पानी वहां पी और कुछ नारियल लेकर अपने घर सिरका पहुंचे.

घर से बाहर बुलाकर मार दी गोली

मंजीत के घर पहुंचने के साथ ही बाहर से कुछ लोगों ने उन्हें आवाज लगाई. इस पर मंजीत यादव ने जवाब दिया कि वे नारियल पानी पी कर आ रहे हैं. इसके बाद जैसे ही मंजीत घर से बाहर निकाले दो स्कूटी में सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई. चार गोली उनके पेट लगी और कुछ गोली उनकी छाती में लगी थी.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने जिला मोड़ को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. परिजन अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि दिनदहाड़े जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे कानून-व्यवस्था का पता चलता है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ को सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

हत्याकांड का जल्द होगा खुलासाः एसपी

वहीं मंजीत यादव हत्याकांड को लेकर हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन और पैसे के लेन-देन का मामला लगता है. मामले में विवेक सोनी नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी में जिसका चेहरा सामने आया है उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

जमीन के कारोबार से जुड़े थे मंजीत

बता दें कि मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद हैं.मंजीत यादव मूल रूप से जमीन के व्यवसाय से जुड़े थे. मंजीत ने एक बार आजसू पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. साथ ही हजारीबाग के प्रसिद्ध रामनवमी शोभा यात्रा और अन्य कई सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़कर योगदान देते थे. इस कारण मंजीत यादव की हत्या हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.इधर, जैसे ही घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली स्थानीय आरोग्यं अस्पताल पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में फायरिंगः नशे की हालत में एएसआई ने पुलिस लाइन में चलाई दर्जनों राउंड गोलियां

हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी

Jharkhand News: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे शरद बाबू

हजारीबागः रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मंजीत यादव को आवाज देकर घर से बुलाया गया और इसके बाद घर के बाहर दो स्कूटी पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार

गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए और मंजीत यादव घर के पास ही जख्मी अवस्था में सड़क पर गिर गए. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में मंजीत को उठाकर आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 के आसपास मंजीत अपने सिरका स्थित घर से नारियल पानी पीने के लिए मार्खम कॉलेज के पास गए थे. उन्होंने एक नारियल पानी वहां पी और कुछ नारियल लेकर अपने घर सिरका पहुंचे.

घर से बाहर बुलाकर मार दी गोली

मंजीत के घर पहुंचने के साथ ही बाहर से कुछ लोगों ने उन्हें आवाज लगाई. इस पर मंजीत यादव ने जवाब दिया कि वे नारियल पानी पी कर आ रहे हैं. इसके बाद जैसे ही मंजीत घर से बाहर निकाले दो स्कूटी में सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई. चार गोली उनके पेट लगी और कुछ गोली उनकी छाती में लगी थी.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने जिला मोड़ को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. परिजन अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि दिनदहाड़े जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे कानून-व्यवस्था का पता चलता है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ को सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

हत्याकांड का जल्द होगा खुलासाः एसपी

वहीं मंजीत यादव हत्याकांड को लेकर हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन और पैसे के लेन-देन का मामला लगता है. मामले में विवेक सोनी नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी में जिसका चेहरा सामने आया है उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

जमीन के कारोबार से जुड़े थे मंजीत

बता दें कि मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद हैं.मंजीत यादव मूल रूप से जमीन के व्यवसाय से जुड़े थे. मंजीत ने एक बार आजसू पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. साथ ही हजारीबाग के प्रसिद्ध रामनवमी शोभा यात्रा और अन्य कई सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़कर योगदान देते थे. इस कारण मंजीत यादव की हत्या हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.इधर, जैसे ही घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली स्थानीय आरोग्यं अस्पताल पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में फायरिंगः नशे की हालत में एएसआई ने पुलिस लाइन में चलाई दर्जनों राउंड गोलियां

हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी

Jharkhand News: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे शरद बाबू

Last Updated : Oct 29, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.