ETV Bharat / sports

गुजरात के ऑलराउंडर जीतेंद्र यादव ने हैदराबाद को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- 'हम सीजन जीतने को तैयार' - PRO KABADDI LEAGUE SEASON 11

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन को लेकर गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जितेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हैदाराबाद की भी तारीफ की.

Gujarat Giants all-rounder Jitendra Yadav
गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जितेंद्र यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 29, 2024, 10:18 PM IST

हैदराबाद: गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जीतेंद्र यादव प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने हैदराबाद में ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए अपनी जीत के इरादे को दर्शाया है. जीतेंद्र ने बात करते हुए हैदराबाद की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मौज-मस्ती करते हुए नजर आए.

इस स्टार कबड्डी प्लेयर ने बात करते हुए कहा, 'प्रो कबड्डी ने कबड्डी खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी है. अगर खिलाड़ी मेहनत करें तो कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. हम प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है',

गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जितेंद्र यादव (ETV Bharat)

आपको बता दें कि आज गुजरात की टीम ने मदापुर के एक होटल में धूम मचाई. टीम के सदस्यों ने कहा कि वे प्रो कबड्डी लीग के तहत हैदराबाद आकर बेहद खुश हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ियों में जमकर मस्ती भी की और हैदराबाद की तारीफ में कसीदे भी पढ़ें.

जीतेंद्र ने कहा कि, 'हैदराबाद का माहौल और यहां के लोगों बहुत अच्छे हैं. इनका कबड्डी के प्रति समर्थन बहुत अच्छा है. हैदराबाद अच्छे खाने के लिए एक बेहतरीन जगह है. सीजन 11 का खिताब जीतने के लिए अपनी टीम का समर्थन करते हुए उन्होंने अपने गुजरात के प्रशंसकों और तेलुगु लोगों का दिल जीत लिया है.

बताते चलें की विश्व की शीर्ष कबड्डी लीग में से एक प्रो कबड्डी लीग के 11 वे सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो चुकी है. इस सीजन के मैच 24 दिसंबर तक खेले जाने वाले हैं. हैदराबाद में इस सीजन के मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में फैंस मैच देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : फजल अत्राचली ने की प्रो कबड्डी लीग जमकर तारीफ, भारतीय कबड्डी को बताया ईरान से ज्यादा प्रोफेशनल

हैदराबाद: गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जीतेंद्र यादव प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने हैदराबाद में ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए अपनी जीत के इरादे को दर्शाया है. जीतेंद्र ने बात करते हुए हैदराबाद की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मौज-मस्ती करते हुए नजर आए.

इस स्टार कबड्डी प्लेयर ने बात करते हुए कहा, 'प्रो कबड्डी ने कबड्डी खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी है. अगर खिलाड़ी मेहनत करें तो कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. हम प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है',

गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर जितेंद्र यादव (ETV Bharat)

आपको बता दें कि आज गुजरात की टीम ने मदापुर के एक होटल में धूम मचाई. टीम के सदस्यों ने कहा कि वे प्रो कबड्डी लीग के तहत हैदराबाद आकर बेहद खुश हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ियों में जमकर मस्ती भी की और हैदराबाद की तारीफ में कसीदे भी पढ़ें.

जीतेंद्र ने कहा कि, 'हैदराबाद का माहौल और यहां के लोगों बहुत अच्छे हैं. इनका कबड्डी के प्रति समर्थन बहुत अच्छा है. हैदराबाद अच्छे खाने के लिए एक बेहतरीन जगह है. सीजन 11 का खिताब जीतने के लिए अपनी टीम का समर्थन करते हुए उन्होंने अपने गुजरात के प्रशंसकों और तेलुगु लोगों का दिल जीत लिया है.

बताते चलें की विश्व की शीर्ष कबड्डी लीग में से एक प्रो कबड्डी लीग के 11 वे सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो चुकी है. इस सीजन के मैच 24 दिसंबर तक खेले जाने वाले हैं. हैदराबाद में इस सीजन के मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में फैंस मैच देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : फजल अत्राचली ने की प्रो कबड्डी लीग जमकर तारीफ, भारतीय कबड्डी को बताया ईरान से ज्यादा प्रोफेशनल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.