ETV Bharat / bharat

शराब घोटाले में रांची से लेकर रायपुर तक ईडी की दबिश ,सीनियर आईएएस अधिकारी से हुई घर पर पूछताछ - RAID IN JHARKHAND

शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की. इसमें आईएएस अधिकारी से उनके घर पर पूछताछ हुई.

Raid action from Ranchi to Raipur in liquor scam
झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 10:38 PM IST

रांचीः मंगलवार को शराब घोटाला मामले में ईडी ने रांची से लेकर रायपुर तक अपनी दबिश दी. झारखंड के वरिष्ठ आईएस अधिकारी विनय चौबे उनके रिश्तेदार, सीए सहित कई अन्य अधिकारियों के यहां छापेमारी की.

एक साथ 15 ठिकानों पर रेड

ईडी ने मंगलवार को झारखंड सरकार के प्रधान सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदारों और करीबी कारोबारियों के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट द्वारा झारखंड में शराब कारोबार पर कब्जे और राजस्व के नुकसान के मामले में की गई है.

एजेंसी ने आईएएस अधिकारी के रांची स्थित दो आवासों, उत्पाद विभाग के आयुक्त गजेंद्र सिंह और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी ने 7 सितंबर को विनय कुमार चौबे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी केस के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. अब तक अधिकांश स्थानों पर रेड जारी है.

सवाल जवाब की नोट्स मिली, विनय चौबे से हुई पूछताछ

सुत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार जांच एजेंसी की टीम नें रेड के क्रम में आईएस अधिकारी के साथ लम्बी पुछताछ की और कुछ कागजात भी बरामद किए हैं. जांच एजेंसी को शक है कि छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही विनय कुमार चौबे को आशंका थी कि इस मामले में पूछताछ की जा सकती है. ऐसे में उन्होंने सवाल और उनके जवाब तैयार करवा लिए थे.

एसीबी झारखंड भी पीई दर्ज कर अनुसंधान कर रही

ईडी की छापेमारी में खुलासा हुआ कि झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भी शराब घोटाले की जांच कर रही है. एसीबी ने 9 अक्टूबर को प्रीलिमिनरी इन्क्वायरी (पीई) दर्ज की और 14 अक्टूबर को इस मामले में बयान दर्ज किया. छत्तीसगढ़ के शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है.

कहां-कहां पड़ा छापा

  • विनय कुमार चौबे, कांके रोड स्थित सरकारी आवास, मेन रोड स्थित फ्लैट, रांची.
  • विनय कुमार सिंह, प्लाट नंबर 2627, स्ट्रीट नंबर 2, अनंतपुर रांची.
  • गजेंद्र सिंह के हरमू स्थित एचआई 258, गौतम ग्रीन सिटी व रेडियोश स्टेशन के पीछे स्थित आवास, रांची.
  • शिपिज त्रिवेदी, सी-5, सेंट्रल अशोक कॉलोनी समेत तीन ठिकाने, रांची.
  • सीएस उपेंद्र शर्मा के आवास व दफ्तर, रांची.
  • शराब कारोबारी उमाशंकर सिंह के हटिया आवास व श्रीलैब बोटलर्स नाम की कंपनी, रांची.
  • शराब सिंडिकेट से जुड़े सिद्धार्थ सिंघानिया, हाउस नंबर सी 1, अशोक पार्क, कमहरडीह, शंकरनगर रायपुर, छत्तीसगढ़.
  • आशीष राठौर, फ्लैट नंबर 401, डायमंड बी, अशोक रत्न, रायपुर, छत्तीसगढ़.
  • उदय राव, फ्लैट नंबर 34, टावर नंबर 4, भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़.

इसे भी पढ़ें- रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

इसे भी पढ़ें- झारखंड में छापेमारी पर सियासत गर्म! जानिए किसने क्या कहा

रांचीः मंगलवार को शराब घोटाला मामले में ईडी ने रांची से लेकर रायपुर तक अपनी दबिश दी. झारखंड के वरिष्ठ आईएस अधिकारी विनय चौबे उनके रिश्तेदार, सीए सहित कई अन्य अधिकारियों के यहां छापेमारी की.

एक साथ 15 ठिकानों पर रेड

ईडी ने मंगलवार को झारखंड सरकार के प्रधान सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदारों और करीबी कारोबारियों के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट द्वारा झारखंड में शराब कारोबार पर कब्जे और राजस्व के नुकसान के मामले में की गई है.

एजेंसी ने आईएएस अधिकारी के रांची स्थित दो आवासों, उत्पाद विभाग के आयुक्त गजेंद्र सिंह और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी ने 7 सितंबर को विनय कुमार चौबे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी केस के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. अब तक अधिकांश स्थानों पर रेड जारी है.

सवाल जवाब की नोट्स मिली, विनय चौबे से हुई पूछताछ

सुत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार जांच एजेंसी की टीम नें रेड के क्रम में आईएस अधिकारी के साथ लम्बी पुछताछ की और कुछ कागजात भी बरामद किए हैं. जांच एजेंसी को शक है कि छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही विनय कुमार चौबे को आशंका थी कि इस मामले में पूछताछ की जा सकती है. ऐसे में उन्होंने सवाल और उनके जवाब तैयार करवा लिए थे.

एसीबी झारखंड भी पीई दर्ज कर अनुसंधान कर रही

ईडी की छापेमारी में खुलासा हुआ कि झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भी शराब घोटाले की जांच कर रही है. एसीबी ने 9 अक्टूबर को प्रीलिमिनरी इन्क्वायरी (पीई) दर्ज की और 14 अक्टूबर को इस मामले में बयान दर्ज किया. छत्तीसगढ़ के शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है.

कहां-कहां पड़ा छापा

  • विनय कुमार चौबे, कांके रोड स्थित सरकारी आवास, मेन रोड स्थित फ्लैट, रांची.
  • विनय कुमार सिंह, प्लाट नंबर 2627, स्ट्रीट नंबर 2, अनंतपुर रांची.
  • गजेंद्र सिंह के हरमू स्थित एचआई 258, गौतम ग्रीन सिटी व रेडियोश स्टेशन के पीछे स्थित आवास, रांची.
  • शिपिज त्रिवेदी, सी-5, सेंट्रल अशोक कॉलोनी समेत तीन ठिकाने, रांची.
  • सीएस उपेंद्र शर्मा के आवास व दफ्तर, रांची.
  • शराब कारोबारी उमाशंकर सिंह के हटिया आवास व श्रीलैब बोटलर्स नाम की कंपनी, रांची.
  • शराब सिंडिकेट से जुड़े सिद्धार्थ सिंघानिया, हाउस नंबर सी 1, अशोक पार्क, कमहरडीह, शंकरनगर रायपुर, छत्तीसगढ़.
  • आशीष राठौर, फ्लैट नंबर 401, डायमंड बी, अशोक रत्न, रायपुर, छत्तीसगढ़.
  • उदय राव, फ्लैट नंबर 34, टावर नंबर 4, भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़.

इसे भी पढ़ें- रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

इसे भी पढ़ें- झारखंड में छापेमारी पर सियासत गर्म! जानिए किसने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.