ETV Bharat / sports

शुमभन गिल समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस, इन पावर हिटर्स पर भी रहेगी नजर

गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है, गुजरात कप्तान शुभमन गिल समेत इन खतरनाक खिलाड़ियों को रिटेन करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 29, 2024, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह तैयार है. हार्दिक पांड्या के टीम को छोड़ने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब एक बार फिर जीटी अपने कप्तान पर भरोसा दिखाने वाली है. दरअसल टीम आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले जिन प्लयेर्स को रिटेन करने वाली है उनमें सबसे पहला नाम कप्तान गिल का है.

गिल के अलावा गुजरात टाइटंस की टीम अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी रिटेन करने वाली है. पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो गुजरात की टीम स्पिनर राशिद खान, बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये तीनों खिलाड़ी रिटेशन के लिए टीम की पहली पसंद हैं. आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि टीम अनकैप्ड हिटर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी रिटेन कर सकती है.

आपको बता दें कि शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टीम का वाइट बॉल उप-कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही वो सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब आईपीएल 2022 की विजेता गुजराट टाइटंस एक बार फिर गिल पर भरोसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल 2024 में टाइटंस की टीम गिल की कप्तानी में 10 टीमों में आठवें स्थान पर रही थी.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने 2022 में डेब्यू करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था और अगले साल रनर-अप रही थी. हार्दिक ने दोनों बार टीम को फाइनल में पहुंचा लेकिन गिल की कप्तानी में टीम 8वें नंबर पर रही थी.

अब एक बार फिर टीम गिल की कप्तानी में खेलती हुई नजर आ सकती है. आईपीएल रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. टीमें मौजूदा टीम से रिटेंशन या राइट टू मैच के माध्यम से छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक है.

ये खबर भी पढ़ें : क्या मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, दिग्गज ने टीम में रोहित के भविष्य पर जताई चिंता

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह तैयार है. हार्दिक पांड्या के टीम को छोड़ने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब एक बार फिर जीटी अपने कप्तान पर भरोसा दिखाने वाली है. दरअसल टीम आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले जिन प्लयेर्स को रिटेन करने वाली है उनमें सबसे पहला नाम कप्तान गिल का है.

गिल के अलावा गुजरात टाइटंस की टीम अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी रिटेन करने वाली है. पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो गुजरात की टीम स्पिनर राशिद खान, बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये तीनों खिलाड़ी रिटेशन के लिए टीम की पहली पसंद हैं. आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि टीम अनकैप्ड हिटर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी रिटेन कर सकती है.

आपको बता दें कि शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टीम का वाइट बॉल उप-कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही वो सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब आईपीएल 2022 की विजेता गुजराट टाइटंस एक बार फिर गिल पर भरोसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल 2024 में टाइटंस की टीम गिल की कप्तानी में 10 टीमों में आठवें स्थान पर रही थी.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने 2022 में डेब्यू करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था और अगले साल रनर-अप रही थी. हार्दिक ने दोनों बार टीम को फाइनल में पहुंचा लेकिन गिल की कप्तानी में टीम 8वें नंबर पर रही थी.

अब एक बार फिर टीम गिल की कप्तानी में खेलती हुई नजर आ सकती है. आईपीएल रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. टीमें मौजूदा टीम से रिटेंशन या राइट टू मैच के माध्यम से छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक है.

ये खबर भी पढ़ें : क्या मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, दिग्गज ने टीम में रोहित के भविष्य पर जताई चिंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.