ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं जानता हूं..' - MOHAMMAD AMIR ON VIRAT KOHLI

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

Mohammad Amir on Virat Kohli
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 24, 2025, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन नहीं बना पाए. वह अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं. इसके बाद उनका जलवा पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने के लिए मिलने वाला है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के फॉर्म में आने और बल्ले से रन निकलने की उम्मीद उनके फैंस लगाए बैठे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. आमिर इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं - मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली इस जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. मैंने उनके खिलाफ खेला है, मैं जानता हूं कि वह इस ऐरा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और कभी भी उस खिलाड़ी पर संदेह न करें, जिसने अच्छा प्रदर्शन किया हो. विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो निश्चित रूप से बेहतरीन वापसी करते हैं'.

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. इसके बाद उनका जलवा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी. अब एक बार फिर टीम को विराट शानदार प्रदर्शन कर खिताब दिलाना चाहेंगे.

विराट कोहली का शानदार करियर
विराट कोहली ने भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतकों के साथ 9230 रन बनाए हैं. वनडे में 295 मैचों में 283 में 50 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 13906 रन बनाए हैं. 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतकों के साथ 4188 रन बनाए हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में 5 और टी20 में 4 विकेट भी दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : गुरु से आगे निकला चेला, अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन नहीं बना पाए. वह अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं. इसके बाद उनका जलवा पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने के लिए मिलने वाला है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के फॉर्म में आने और बल्ले से रन निकलने की उम्मीद उनके फैंस लगाए बैठे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. आमिर इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं - मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली इस जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. मैंने उनके खिलाफ खेला है, मैं जानता हूं कि वह इस ऐरा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और कभी भी उस खिलाड़ी पर संदेह न करें, जिसने अच्छा प्रदर्शन किया हो. विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो निश्चित रूप से बेहतरीन वापसी करते हैं'.

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. इसके बाद उनका जलवा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी. अब एक बार फिर टीम को विराट शानदार प्रदर्शन कर खिताब दिलाना चाहेंगे.

विराट कोहली का शानदार करियर
विराट कोहली ने भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतकों के साथ 9230 रन बनाए हैं. वनडे में 295 मैचों में 283 में 50 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 13906 रन बनाए हैं. 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतकों के साथ 4188 रन बनाए हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में 5 और टी20 में 4 विकेट भी दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : गुरु से आगे निकला चेला, अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.