छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के लमना कम्युनिटी विलेज स्टे में विदेशी पर्यटक, आदिवासी संस्कृति से रूबरू - NETHERLANDS COUPLE REACHED MCB

गौरेला पेंड्रा मरवाही में नीदरलैंड से आए टूरिस्ट ने आदिवासी संस्कृति को करीब से जाना समझा.

NETHERLANDS COUPLE REACHED MCB
कलेक्टर से मिले विदेशी पर्यटक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 9:29 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अब विदेशी पर्यटकों को भी जीपीएम जिले के पर्यटन स्थल भा रहे हैं. नीदरलैंड से पहली बार भारत घूमने आए विदेशी जोड़े ने यहां के प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्रों को करीब से देखा और उसका लुत्फ उठाया.

नीदरलैंड से आए टूरिस्ट (ETV Bharat)

पारंपरिक संस्कृति से रूबरू:खास बात यह रही कि विदेशी पर्यटकों ने आदिवासियों के बीच रुककर पारम्परिक संस्कृति का आनंद लिया. युवा विदेशी पर्यटकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और जरुरत पड़ने पर कम से कम उपयोग करने की अपील भी की.

आदिवासी संस्कृति से हुए रूबरू (ETV Bharat)

लमना कम्युनिटी विलेज में स्टे: जीपीएम जिला में आदिवासी ग्राम लमना में जिला प्रशासन ने कम्युनिटी विलेज स्टे का शुभारंभ किया है. नीदरलैंड से पहली बार भारत घूमने आए विदेशी पर्यटक अनौक वीनेमा और हर्मन जोहानस वेनडेर हेजडेन ने इस कम्यूनिटी विलेज में सटे किया. उन्होंने यहां पर रुक कर पारम्परिक संस्कृति का आनंद लिया.

नीदरलैंड से आए टूरिस्ट (ETV Bharat)

कलेक्टर से मिले विदेशी पर्यटक: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी से भी दोनों विदेशी पर्यटकों ने मुलाकात की. उन्होंने जिले में हो रहे पर्यटक विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर को बधाई दी. दोनों विदेशी पर्यटकों ने जिले के लमना, पूटा और बस्ती बगरा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया और लोक संस्कृति को भी करीब से समझा.

आदिवासी संस्कृति को करीब से जाना समझा (ETV Bharat)
नीदरलैंड से आए टूरिस्ट (ETV Bharat)

झोझा जलप्रपात का लुत्फ: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सबसे ऊंचे और विशाल झरना झोझा जलप्रपात को भी विदेशी पर्यटकों ने देखा. वहां पर्यटन समिति द्वारा बनाए गए पारंपरिक भोजन का भी आनंद उठाया.

लेमरू और सतरेंगा में धरती पर उतरा स्वर्ग, देवपहरी के झरने को देखकर दिल हो गया बाग बाग - Lemru and Satrenga tourist place
पर्यटकों का वेलकम करने के लिए कांगेर वैली रेडी, मॉनसून में नहीं किया यहां का दीदार तो जिंदगी बेकार - Monsoon tourism in Kanger Valley
अगर आप भी हैं घूमने के शौकीन, तो एक बार जरूर आएं कबीरधाम, यहां होगा प्राकृतिक सुंदरता का दीदार
अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन तो बस्तर की नेचुरल ब्यूटी आपको बना देगी दीवाना
रूस और भारत की मित्रता का प्रतीक है भिलाई का मैत्री बाग गार्डन, जानिए क्या है इस जू की खासियत ?
Last Updated : Nov 29, 2024, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details