बलरामपुर: धर्मिक स्थलों में से एक बच्छराज कुंवर धाम में पुजारी को धमकी दिए जाने की शिकायत की है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक उसे मंदिर में शंख बजाने से कुछ लोगों ने मना किया. और तो और जब उसने पूजा पाठ करने की कोशिश की तो एक शख्स ने उसे त्रिशूल लेकर मंदिर में दौड़ाया. किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई. पुजारी का कहना है कि उसने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से मिलकर शिकायत की है.
मंदिर के पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया: बलरामपुर एसपी से मिलकर पुजारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुजारी का कहना है कि धमकी और त्रिशूल लेकर दौड़ाए जाने से वो काफी डरा हुआ है. डर के चलते तीन चार दिनों से हनुमान मंदिर और राधाकृष्णा मंदिर में पूजा पाठ भी नहीं हुई है. पुजारी का कहना है कि स्थानीय थाने के टीआई को पहले शिकायत की गई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है.
जिस शख्स ने मुझे त्रिशूल लेकर दौड़ाया है उसे कुछ लोगों ने भड़काया था. आरोपी ने मंदिर में घुसकर मुझे गाली गलौच कर रहा था. स्थानीय पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तब मैं यहां एसपी से शिकायत करने आया हूं. - संतोष पाठक, पुजारी
थाना प्रभारी की सफाई: इस संबंध में चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. पुलिस उस विवाद के पीछे की वजह की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.