ETV Bharat / state

धमतरी में पत्रकार को धमकाने के आरोप में वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार - RAIPUR JOURNALIST THREATENED

पत्रकार की शिकायत पर सीतानदी वन रेंज के अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को गिरफ्तार किया गया है.

Forest official held for threatening journalist
वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 10:54 PM IST

रायपुर: धमतरी जंगल के चेक पोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में रिपोर्ट करने पर एक वन अधिकारी को रविवार को एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के रिपोर्टर संदीप शुक्ला की शिकायत पर सीतानदी वन रेंज के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार किया गया.

पत्रकार को मिली धमकी: रायपुर के रहने वाले पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके कैमरामैन एक जनवरी को वन चेक पोस्ट से संबंधित एक स्टोरी कवर करने के लिए धमतरी जिले के बोरई गांव गए थे. हमने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले दिन कवर की गई स्टोरी न्यूज चैनल पर दिखाई गई.

अज्ञात फोन नंबर से मिली जर्नलिस्ट को धमकी: संदीप शुक्ला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 3 जनवरी की शाम को उनको एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले वाले ने उनके साथ गलत तरीके से बात की, धमकी दी. फोन पर अंजाम भुगतने की बात कही. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताने वाले ने पत्रकार को कई बार फोन किया और कथित तौर पर धमकाया.

सिविल लाइंस थाने में अपराध दर्ज: धमकी मिलने के बाद पत्रकार संदीप शुक्ला ने शनिवार शाम को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रायपुर के सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील हरकतें) और 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवनाग को धमतरी से पकड़ा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

3 जनवरी की हुई थी मुकेश चंद्राकर की हत्या: बीजापुर में सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीते हत्या हो चुकी है. मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से पुलिस और ज्यादा सतर्कता बरत रही है.

सोर्स पीटीआई

रायपुर: धमतरी जंगल के चेक पोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में रिपोर्ट करने पर एक वन अधिकारी को रविवार को एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के रिपोर्टर संदीप शुक्ला की शिकायत पर सीतानदी वन रेंज के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार किया गया.

पत्रकार को मिली धमकी: रायपुर के रहने वाले पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके कैमरामैन एक जनवरी को वन चेक पोस्ट से संबंधित एक स्टोरी कवर करने के लिए धमतरी जिले के बोरई गांव गए थे. हमने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले दिन कवर की गई स्टोरी न्यूज चैनल पर दिखाई गई.

अज्ञात फोन नंबर से मिली जर्नलिस्ट को धमकी: संदीप शुक्ला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 3 जनवरी की शाम को उनको एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले वाले ने उनके साथ गलत तरीके से बात की, धमकी दी. फोन पर अंजाम भुगतने की बात कही. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताने वाले ने पत्रकार को कई बार फोन किया और कथित तौर पर धमकाया.

सिविल लाइंस थाने में अपराध दर्ज: धमकी मिलने के बाद पत्रकार संदीप शुक्ला ने शनिवार शाम को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रायपुर के सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील हरकतें) और 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवनाग को धमतरी से पकड़ा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

3 जनवरी की हुई थी मुकेश चंद्राकर की हत्या: बीजापुर में सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीते हत्या हो चुकी है. मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से पुलिस और ज्यादा सतर्कता बरत रही है.

सोर्स पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.