बलरामपुर: कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम रविवार को बलरामपुर दौरे पर रहे. मंत्री नेताम ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. नव निर्मित एसडीएम भवन का भी लोकार्पण रामविचार नेताम के हाथों कराया गया. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि साढ़े चार करोड़ की लागत से विकास का काम होगा. नेताम ने कहा कि ये तो सिर्फ विकास का ट्रेलर है अभी तो पूरी फिल्म बाकी है. प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाना है.
''ये तो ट्रेलर है फिल्म बाकी है'': बीते दिनों सड़क हादसे में घायल होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में नए साल पर पहला दौरा था. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, लंगसराय चौक का निर्माण सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी अफसरों के साथ मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि इलाके के विकास के लिए फंड की कोई कमी न हीं होगी.
स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कमांडो का सम्मान: कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अपने दौरे पर सफाई से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. मंत्री ने नगर पालिका में पदस्थ स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कमांडो को उनके काम के लिए सम्मानित किया. मंत्री रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी भी सौंपी.