बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में दुष्कर्मकी घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने जबर्दस्ती की है. परिजनों के मुताबिक जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त घर में पीड़िता के अलावे परिवार का कोई सदस्य नहीं था. आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की.
घर में अकेली थी बच्ची, पड़ोसी ने की जबर्दस्ती:घटना जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत एक गांव की है. परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग अलग-अलग काम से बाहर गए थे. पड़ोसी को इसकी भनक लग गई और लड़की को अकेली पाकर घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब घर के लोग वापस आए तो पीड़िता ने घर वालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़िता की बात सुनने के बाद परिजनों ने थाने में जाकर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ आवेदन दिया.
"घर में कोई नहीं था. इसी बीच पड़ोस में रहने वाला आरोपी घर में घुस गया और बच्ची के साथ गलत किया. जब हमलोग लौटे तो उसने सारी बात बताई. बच्ची बहुत डरी हुई है. पुलिस को आवेदन दिया है."-पीड़िता के परिजन
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. साथ ही पीड़िता को बेतिया जीएमसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
"दुष्कर्म की घटना सामने आई है. परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच चल रही है."- रजनीश कांत प्रियदर्शी, एसडीपीओ 2