कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड के जरिए विद्यार्थियों का आवेदन करने होंगे. आवेदन के दौरान विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर उनके आधार में अपडेट नहीं होने के चलते ओटीपी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके चलते वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा का कहना है कि विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर अपडेट करने होंगे या फिर पैन कार्ड के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं, वे तत्काल मोबाइल नंबर अपने आधार में अपडेट करवा दें. इसके बिना उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल शुरुआत के तीन से चार दिनों में ही 2 लाख से ज्यादा आवेदन हो गए थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. अभी करीब 85000 आवेदन ही अभ्यर्थियों ने किए हैं. हालांकि, बीते साल से ज्यादा आवेदन इस बार होने की उम्मीद है. बीते साल जहां 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इस बार यह संख्या बढ़कर 22 लाख के ऊपर जा सकती है. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तारीख 9 मार्च है, इससे पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें.