पटनाःNEET पेपर लीक पर सियासत तेज होती जा रही है. गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में लगातार परीक्षा घोटाले हो रहे हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
परीक्षा रद्द करने की मांगःप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जमा हुए और NEET में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने परीक्षा कैंसिल करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
'व्यापम से भी बड़ा घोटाला': प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "NEET 2024 का घोटाला मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले से भी बड़ा है. इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए." उन्होंने बीजेपी के शासन में लगातार पेपर लीक होने का आरोप लगाया.
"शिक्षा में घोटाला कोई नयी बात नहीं है. मध्य प्रदेश और गुजरात में पहले भी इस तरह मामले सामने आते रहे हैं.मध्य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी का वर्षों से शासन है और ये राज्य इस तरह के कार्य के केंद्र बनकर रह गए हैं. NEET 2024 के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए."-अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष