राजद स्थापना दिवस पर जेडीयू का तंज (ETV Bharat) पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी आज अपनी स्थापना का 28वां वर्ष मना रही है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. उधर जेडीयू मुख प्रवक्ता नीरज कुमार की ओर से तेजस्वी यादव पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. जहां एक ओर पार्टी के सांसद, विधायक और तमाम बड़े नेता स्थापना दिवस कार्यक्रम में लगे हैं, वहीं तेजस्वी यादव के बिहार से बाहर रहने पर उन्होंने चुटकी ली है.
तेजस्वी यादव को बनाया ट्विटर बबुआ: इस बार आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी के शामिल नहीं होने को लेकर विपक्ष ने पोस्टर शेयर करते हुए चुटकी ली है. जदयू मुख्य प्रवक्ता ने कहा 'ट्विटर बबुआ किस गोला पर हैं, कहां है, आपका क्या है लोकेशन, आशा करते हैं जिस गोला पर होंगे स्वस्थ होंगे.' नीरज ने कहा कि तेजस्वी जिस गोला पर भी होंगे वहीं से अपना ट्विटर ज्ञान दे रहे होंगे.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तेजस्वी:बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से बिहार से बाहर हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो विदेश में है लेकिन पार्टी के नेताओं को भी सही जानकारी नहीं है. वहीं सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव लगातार एक्टिव हैं. बिहार में पुल-पुलिया जिस प्रकार से गिर रहे हैं उसको लेकर नीतीश सरकार को तेजस्वी सोशल मीडिया पर लगातार घेर रहे हैं.
तेजस्वी को बनाया PK: बता दें कि तेजस्वी यादव के आरजेडी स्थापना दिवस में शामिल नहीं होने को लेकर जदयू नेताओं को उन पर हमला करने का मौका मिल गया है. अब नीरज कुमार सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी यादव का फोटो डालकर निशाना साध रहे हैं. यह पोस्टर आमिर खान की फिल्म 'पीके' से मिलता-जुलता है. जिस पर लिखा तेजस्वी यादव पीके बने नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टर पर लिखा है कि 'कहां हैं ट्विटर बबुआ.' इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"आरजेडी अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है, 'ट्विटर बबुआ किस गोला पर हैं, कहां है, आपका क्या है लोकेशन, आशा करते हैं जिस गोला पर होंगे स्वस्थ होंगे और आप वहां से ही अपना ट्वीटर ज्ञान देते रहिएगा."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
पढ़ें-'मोदी और नीतीश इसका दोष भी...' बिहार में 15 दिन में 12 पुल ढहने पर लालू और तेजस्वी का हमला - Bridge Collapse in Bihar