बीकानेर: एनसीईआरटी की कक्षा 8वीं की पुस्तक की चैप्टर में पढ़ाए जा रहे विषयों में सभ्यता और संस्कृति के विपरीत पाठ का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस तरह का एक अध्याय का मामला सामने आया है. इसको लेकर वह जल्द ही एनसीईआरटी को पत्र लिखकर उसे हटवाएंगे. शनिवार को बीकानेर के दौरे आए मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज में गांधी संस्थागत वन क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बात कही. मामला सामने आने के बाद दिलावर ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है.
थर्ड ग्रेड का ट्रांसफर नहीं होता : इस दौरान मंत्री दिलावर से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि उनके जिलों में डेपुटेशन होता है, क्योंकि दूसरे जिलों में जाने से उनकी सीनियरिटी खत्म हो जाती है. इसलिए थर्ड ग्रेड शिक्षक भी ऐसा नहीं चाहते.