झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सारंडा में नक्सलियों ने की वोटिंग बाधित करने की कोशिश, पेड़ काटकर सड़क किया जाम, बैनर लगाकर की चुनाव बहिष्कार की अपील - Lok Sabha Election 2024

Naxalites blocked road in Saranda. लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों को मतदान में शामिल होने से रोकने के लिए सारंडा में नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क जाम कर दिया है. साथ ही वोट बहिष्कार को लेकर पोस्टर भी लगाए हैं.

Naxalites blocked road in Saranda
नक्सलियों ने किया सड़क जाम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 10:29 AM IST

चाईबासा : झारखंड के सारंडा में नक्सलियों ने मतदान में खलल डालने की कोशिश की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान से वंचित रखने के लिए पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया है. घटना छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा जंगल और दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरांगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर की है. जहां दो स्थानों पर नक्सलियों ने पेड़ काट दिये हैं. वहीं बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है.

नक्सलियों द्वारा पेड़ों की कटाई के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं. पेड़ ऐसी जगह काटा गया है कि सड़क के एक तरफ ऊंची पहाड़ी है और दूसरी तरफ गहरी खाई और नदी है. यहां तक कि मोटरसाइकिल भी रास्ते से पार नहीं हो सकती. इसके अलावा आने-जाने का कोई और रास्ता भी नहीं है.

जिस सड़क पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उस सड़क से होकर सारंडा के मारंगपोंगा, दिकुपोंगा, उसरूइया, होलोंगौली, बालिबा, कुमडीह, कुदलियाबाद, कोलयबुरु आदि गांवों के ग्रामीण सोनापी स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने जाते हैं. जब तक गिरे हुए पेड़ को सड़क से नहीं हटाया जाएगा, तब तक इस सड़क को पार कर मोटरसाइकिल या चारपहिया वाहन से बूथ तक पहुंचना मुश्किल होगा. ऐसे में सैकड़ों ग्रामीण मतदान से वंचित रह जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details