रांची: झारखंड के चुनावी रण में ताल ठोक रहे कुल 1213 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार 23 नवंबर को होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता के बीच परीक्षा देने उतरे इन प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हैं.
चुनाव परिणाम को लेकर कयासों और दावों के बीच इनकी आज की रात कयामत की रात जैसी है, जो सुबह होने का इंतजार कर रहा हो और हो भी क्यों नहीं जनता के आशीर्वाद से इन्हीं 81 चयनित विधानसभा सदस्यों में कोई मुख्यमंत्री बनेंगे तो कोई मंत्री तो कोई स्पीकर जैसा पद पाने में सफल होगा. सरकार बनाने से दूर रहने वाले दल के विरोधी दल के नेता प्रतिपक्ष के रुप में सदन की गरिमा बढ़ाने का काम करेंगे.
रांची विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने सातवीं बार उतरे सीपी सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कहते हैं कि उनके लिए आज का दिन कोई खास नहीं है क्योंकि मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं और जनता का आशीर्वाद मुझे सातवीं बार जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर दिल की धड़कन तेज नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबा राजनीतिक अनुभव होने की वजह से मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी वोट के रुप में दिखेगी और राज्य में कमल खिलेगा.
बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगी 51+ सीटें- बाबूलाल
धनवार विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपनी और एनडीए की जीत के प्रति पूरे आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि 51 प्लस सीटों पर बीजेपी की नेतृत्व में एनडीए जीत दर्ज करेगी.
23 नवंबर के दिन को खास मानते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल जश्न होगा और मिठाइयां खिलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों ने वोट का चोट देकर पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. यही वजह है कि मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई दिखी और लोगों ने जमकर मतदान किया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया दावा
इसे भी पढ़ें- चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जेएमएम का सर्वे रिपोर्ट, कहा- 11 जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता