ETV Bharat / state

चतरा ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - VISHUN SAV BLIND MURDER CASE

चतरा पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस के मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार कर लिया है.

VISHUN SAV BLIND MURDER CASE
गिरफ्तार आरोपियों को पेश करती पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 7:17 PM IST

चतरा: पुलिस को टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी (Etv Bharat)

राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विकास पांडे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में ही विशुन साव की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव है, जिसने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.

दरअसल विशुन की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित साव है जिसने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. रोहित पिछले दो-तीन सालों से रांची में रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस की पूछताछ के दौरान रोहित ने हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. रोहित के अनुसार उसका एक भाई बिहारी साव दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है. जिस पर रोहित का मानना था कि विशुन साव ने ही उसके भाई को गलत तरीके से फंसाकर जेल भिजवाया है. साथ ही जंगल से लकड़ी काटने के मामले में विशुन साव के द्वारा रोहित को भी परेशान किया गया था. जिससे आहत होकर रोहित ने विशुन साव की हत्या की पूरी साजिश रची.

विशुन की हत्या से एक सप्ताह पूर्व हत्या का मास्टरमाइंड रोहित रांची से अपने घर आया था. जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विशुन की हत्या की साजिश रची. फिर विशुन साव के जंगल आने-जाने की रेकी की. इसी बीच 2 फरवरी को जैसे ही विशुन साव अपनी मां के साथ मवेशियों को छोड़ने जंगल की ओर निकला इसी बीच रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ उग्रवादियों का भेष बनाकर एवं नकली पिस्टल का धौंस दिखाकर पहले मां को पेड़ से बांध दिया फिर विशुन साव का अपहरण कर जंगल के पहाड़ियों के बीच ले गये जहां टांगी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

बहरहाल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल तीनों हथियारों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या की घटना में प्रयुक्त टांगी, दो नकली बंदूक व उग्रवादी का रूप धारण करने में प्रयुक्त कैमफ्लेज पैजामा, काला गमछा के आलावे दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में सिरकटी लाश बरामदगी मामले में सामने आई चौंकाने वाली वजह, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

हनीट्रैप ब्लाइंड मर्डर केस से उठा पर्दा, 8 गिरफ्तार - 8 accused arrested in murder case

चतरा: पुलिस को टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी (Etv Bharat)

राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विकास पांडे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में ही विशुन साव की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव है, जिसने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.

दरअसल विशुन की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित साव है जिसने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. रोहित पिछले दो-तीन सालों से रांची में रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस की पूछताछ के दौरान रोहित ने हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. रोहित के अनुसार उसका एक भाई बिहारी साव दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है. जिस पर रोहित का मानना था कि विशुन साव ने ही उसके भाई को गलत तरीके से फंसाकर जेल भिजवाया है. साथ ही जंगल से लकड़ी काटने के मामले में विशुन साव के द्वारा रोहित को भी परेशान किया गया था. जिससे आहत होकर रोहित ने विशुन साव की हत्या की पूरी साजिश रची.

विशुन की हत्या से एक सप्ताह पूर्व हत्या का मास्टरमाइंड रोहित रांची से अपने घर आया था. जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विशुन की हत्या की साजिश रची. फिर विशुन साव के जंगल आने-जाने की रेकी की. इसी बीच 2 फरवरी को जैसे ही विशुन साव अपनी मां के साथ मवेशियों को छोड़ने जंगल की ओर निकला इसी बीच रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ उग्रवादियों का भेष बनाकर एवं नकली पिस्टल का धौंस दिखाकर पहले मां को पेड़ से बांध दिया फिर विशुन साव का अपहरण कर जंगल के पहाड़ियों के बीच ले गये जहां टांगी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

बहरहाल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल तीनों हथियारों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या की घटना में प्रयुक्त टांगी, दो नकली बंदूक व उग्रवादी का रूप धारण करने में प्रयुक्त कैमफ्लेज पैजामा, काला गमछा के आलावे दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में सिरकटी लाश बरामदगी मामले में सामने आई चौंकाने वाली वजह, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

हनीट्रैप ब्लाइंड मर्डर केस से उठा पर्दा, 8 गिरफ्तार - 8 accused arrested in murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.