ETV Bharat / state

मतगणना केंद्र के बाहर लगा दिया टेंट, झामुमो प्रत्याशी कर रहे ईएवीएम की सुरक्षा! - ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड चुनाव को लेकर मतगणना शुरू होने में अब कुछ ही घंटों की देरी है. खूंटी में झामुमो के लोग कुछ अलग कर रहे हैं.

JMM candidates of Khunti and Torpa protecting EVMs by putting up tents at counting centre
खूंटी में मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी का टेंट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 11:07 PM IST

खूंटीः झारखंड के चुनावी दंगल में ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले की कांउटिंग के कांउट-डाउन के साथ उनकी धड़कनें तेज हैं. खूंटी जिला के बिरसा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम के निकलने वाले परिणाम कइयों का पॉलिटिक्ल करियर भी तय करेगा.

चुनाव के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बूथों से लौटे इएवीएम को प्रशासनिक महकमे ने स्ट्रांग रूम की पहरेदारी और निगरानी को सख्त-चौकस बनाये रखा है. इसके बावजूद झामुमो को भरोसा नहीं है. क्योंकि उनके एक प्रत्याशी मतगणना केंद्र के बाहर टेंट लगा दिया है. झामुमो प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा काउंटिंग स्थल के बाहर तंबू में रात गुजार रहे हैं और दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं.

खूंटी में मतगणना केंद्र के बाहर झामुमो प्रत्याशी ने लगाया टेंट (ETV Bharat)

शनिवार की सुबह आठ बजे से आंरभ होने वाले मतगणना कार्य को लेकर जिला निर्वाचन सहित पूरा महकमा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. वहीं सीआईएसएफ के जवानों सहित तीन लेयर की सुरक्षा घेरे के बीच सीलबंद कमरे में रखे ईवीएम मशीन शनिवार की सुबह सात बजे से स्ट्रांग रूम से बाहर निकल सीधे कांउटिंग टेबल तक पहुंचेगी और दोपहर 12 बजे तक स्पष्ट रूझान के साथ परिणाम सबके सामने होगा.

वज्रगृह का पूरा एरिया सुरक्षा बलों के तीन लेयर निगरानी के साथ साथ सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. 24 घंटे की रिकॉर्डिंग को देखने के लिए मॉनिटर लगाये गये हैं. जहां बैठकर प्रत्याशी के एजेंट ईवीएम पर टकटकी लगाये देख रहे हैं और सारे दिन डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस पदाधिकारियों की विजिट होती दिखी.

इन सबके बीच राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता भी कांउटिंग सेंटर्स के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की सुरक्षा का दावा कर रहे है. टेंट लगाए झामुमो प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से टेंट लगाकर ने ईवीएम की रक्षा कर रहे हैं. झामुमो के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार वे ईवीएम की रक्षा कर रहे है. विगत चुनाव के दौरान भी इसी तरह तंबू गाड़कर ईएवीएम की रक्षा की गई थी. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता, डीइओ और आरओ को छोड़ काउंटिंग सेंटर्स में कोई नहीं ले जा सकेगा मोबाइल फोन

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लोहरदगा और सिमडेगा में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड में होगी मतगणना

खूंटीः झारखंड के चुनावी दंगल में ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले की कांउटिंग के कांउट-डाउन के साथ उनकी धड़कनें तेज हैं. खूंटी जिला के बिरसा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम के निकलने वाले परिणाम कइयों का पॉलिटिक्ल करियर भी तय करेगा.

चुनाव के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बूथों से लौटे इएवीएम को प्रशासनिक महकमे ने स्ट्रांग रूम की पहरेदारी और निगरानी को सख्त-चौकस बनाये रखा है. इसके बावजूद झामुमो को भरोसा नहीं है. क्योंकि उनके एक प्रत्याशी मतगणना केंद्र के बाहर टेंट लगा दिया है. झामुमो प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा काउंटिंग स्थल के बाहर तंबू में रात गुजार रहे हैं और दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं.

खूंटी में मतगणना केंद्र के बाहर झामुमो प्रत्याशी ने लगाया टेंट (ETV Bharat)

शनिवार की सुबह आठ बजे से आंरभ होने वाले मतगणना कार्य को लेकर जिला निर्वाचन सहित पूरा महकमा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. वहीं सीआईएसएफ के जवानों सहित तीन लेयर की सुरक्षा घेरे के बीच सीलबंद कमरे में रखे ईवीएम मशीन शनिवार की सुबह सात बजे से स्ट्रांग रूम से बाहर निकल सीधे कांउटिंग टेबल तक पहुंचेगी और दोपहर 12 बजे तक स्पष्ट रूझान के साथ परिणाम सबके सामने होगा.

वज्रगृह का पूरा एरिया सुरक्षा बलों के तीन लेयर निगरानी के साथ साथ सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. 24 घंटे की रिकॉर्डिंग को देखने के लिए मॉनिटर लगाये गये हैं. जहां बैठकर प्रत्याशी के एजेंट ईवीएम पर टकटकी लगाये देख रहे हैं और सारे दिन डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस पदाधिकारियों की विजिट होती दिखी.

इन सबके बीच राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता भी कांउटिंग सेंटर्स के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की सुरक्षा का दावा कर रहे है. टेंट लगाए झामुमो प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से टेंट लगाकर ने ईवीएम की रक्षा कर रहे हैं. झामुमो के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार वे ईवीएम की रक्षा कर रहे है. विगत चुनाव के दौरान भी इसी तरह तंबू गाड़कर ईएवीएम की रक्षा की गई थी. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता, डीइओ और आरओ को छोड़ काउंटिंग सेंटर्स में कोई नहीं ले जा सकेगा मोबाइल फोन

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लोहरदगा और सिमडेगा में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड में होगी मतगणना

Last Updated : Nov 22, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.