ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: लोहरदगा और सिमडेगा में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - ASSEMBLY ELECTION 2024

लोहरदगा और सिमडेगा में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Jharkhand Election 2024
मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 10:36 PM IST

लोहरदगा/सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. लोहरदगा में मतगणना के लिए कृषि बाजार समिति परिसर स्थित भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती की जाएगी.

डीसी और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया है. मतगणना के लिए 18 टेबलों पर 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी. वहीं डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए तीन प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुपरवाइजर और एक मतगणना कर्मी को तैनात किया गया है. मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा रिजर्व कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे. इन सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

सिमडेगा में भी मतगणना की पूरी तैयारी

सिमडेगा में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जाएगी. मतगणना से पहले सिमडेगा डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. डीसी ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मतों की गिनती कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं एसपी ने बताया कि मतों की गिनती के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र और इसके आसपास थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतों की गिनती के बाद किसी भी तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

लोहरदगा/सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. लोहरदगा में मतगणना के लिए कृषि बाजार समिति परिसर स्थित भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती की जाएगी.

डीसी और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया है. मतगणना के लिए 18 टेबलों पर 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी. वहीं डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए तीन प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुपरवाइजर और एक मतगणना कर्मी को तैनात किया गया है. मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा रिजर्व कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे. इन सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

सिमडेगा में भी मतगणना की पूरी तैयारी

सिमडेगा में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जाएगी. मतगणना से पहले सिमडेगा डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. डीसी ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मतों की गिनती कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं एसपी ने बताया कि मतों की गिनती के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र और इसके आसपास थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतों की गिनती के बाद किसी भी तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता, डीइओ और आरओ को छोड़ काउंटिंग सेंटर्स में कोई नहीं ले जा सकेगा मोबाइल फोन

Jharkhand Election 2024: धनबाद की छह विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, प्रत्याशियों के बढ़ी धड़कनें

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड में होगी मतगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.