नवादा:सदर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक जहरीले सांप को डिब्बे में बंद कर अपना इलाज कराने पहुंच गया. युवक सीधे डॉक्टर के पास गया, उसकी टेबल पर सांप वाला डिब्बा रखा और बोला इसी सांप ने मुझे काटा है. युवक की ऐसी हिम्मत देखकर अस्पताल के डॉक्टर और वहां मौजूद लोग दांतों तले अंगुली दबाने लगे. युवक ने ऐसा इसलिए किया ताकि डॉक्टर को पता चल सके कि उसे किस सांप ने काटा है.
राजमिस्त्री का काम करता है युवकः ये घटना नेमदारगंज थाना इलाके के पिथौरी गांव की है. जिस युवक को सांप ने काटा है, उस युवक का नाम आशिक अंसारी, पिता मोहम्मद अंसारी है. आशिक अंसारी राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जाता है कि जब वो एक मकान का प्लास्टर कर रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद भी आशिक नहीं घबराया और सांप को पकड़कर परिजनों के साथ अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया.