मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जोर शोर से चल रही नर्मदा जयंती की तैयारियां, शराब बंदी पर बोले राकेश सिंह - NARMADA JAYANTI MEETING

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में 3 और 4 फरवरी को नर्मदा जयंती होने वाली है, कार्यक्रम को लेकर मंत्री, विधायक और अधिकारियों की हुई बैठक.

narmadapuram news
नर्मदा जयंती को लेकर हुई बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:03 PM IST

नर्मदापुरम: जिले में 3 और 4 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को नर्मदा जयंती को लेकर सक्षम समिति की बैठक का आयोजन किया गया. आयोजन में जिले के प्रभारी और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हुए. साथ ही बैठक में नर्मदा जयंती प्राकट्योत्सव जिले के विधायक भी मौजूद रहे. मध्य प्रदेश में शराब नीति को लेकर चल रही चर्चा पर भी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन

नर्मदापुरम जिले के प्रभारी और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, "नर्मदा जयंती का कार्यक्रम होने जा रहा है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन होता है. इसमें सभी की सहभागिता और अच्छे से पूजन-अर्चना हो, क्योंकि यह मां प्राकट्योत्सव का कार्यक्रम है. कार्यक्रम में सारी सुविधा और बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर यह बैठक की गई है. बैठक में सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं. सारे पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी की सहभागिता से नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाएगा."

3 और 4 फरवरी को होगा नर्मदा जयंती का आयोजन (ETV Bharat)

नर्मदापुरम के हित में लिया जाएगा फैसला

सीएम के शराब नीति रिव्यू पर राकेश सिंहने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, " मुख्यमंत्री ने शराब नीति के रिव्यू का निर्णय लिया है. रिव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मालूम चलेगा. सीएम ने सोच समझकर ही शराब नीति का रिव्यू करने को कहा होगा. हालांकि इसमें अभी किसी तरह का निर्णय की बात नहीं की है. रिव्यू के बाद जो स्थितियां होंगी वो नर्मदापुरम के लिए बेहतर होगा और वही किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details