मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में होगी पैसों की बारिश, 7 दिसंबर से लगेगा उद्योगपतियों का मेला, मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा - NARMADAPURAM INVESTOR SUMMIT

7 दिसंबर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, तेजी से चल रही है कॉन्क्लेव की तैयारी.

NARMADAPURAM NEWS
नर्मदापुरम में होगा संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:42 AM IST

नर्मदापुरम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयास से नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम के आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा. नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल इन तीनों जिलों में व्यापार की संभावनाओं को लेकर इस कॉन्क्लेव में उद्यमी शामिल होंगे.

निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे मोहन यादव

इस दौरान प्रदेश के मुखिया मोहन यादव कॉन्क्लेव में पहुंचे उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. 7 दिसंबर को होने वाली कॉन्क्लेव को लेकर जिला प्रशासन भी लगातार तैयारी कर रहा है. बुधवार के दिन जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, '' करीब 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम में करीब 7 हजार अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. नर्मदापुरम संभाग में पर्यटन और कृषि की संभावना है, जिसे लेकर स्टेट लेवल से भी कार्यक्रम पर फोकस किया जा रहा है.''

कॉन्क्लेव की तैयारी में जुटे लोग (ETV Bharat)

जोरों पर चल रही है कॉन्क्लेव की तैयारी

जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया, '' हमारे नर्मदापुरम संभाग के लिए और जिले के लिए यह इवेंट बहुत महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार के माध्यम से संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें देश और दुनिया के उद्योगपति यहां आकर अपने उद्योग को लगाने की संभावना तलाशते हैं. इसी कड़ी में 7 दिसंबर को संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में आयोजित होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री यहां मौजूद रहेंगे. विभाग के माध्यम से लगभग 4 हजार से ज्यादा पंजीयन किए गए हैं. तैयारी पूरी जोरों पर चल रही है. 7 दिसंबर को 7000 से ज्यादा विभागों के लोग यहां रहेंगे.''

जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत (ETV Bharat)

उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे मोहन यादव

जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया, '' जिले में क्या संभावनाएं हैं, उनका प्रेजेंटेशन तैयार करने के साथ रोजगार व स्वरोजगार की तलाश में क्या संभावनाएं हैं. उद्योग स्थापित करने के लिए उनका प्रेजेंटेशन भी यहां होगा. इस दौरान विभागों के अधिकारी शासकीय योजनाओं की जानकारी भी देंगे और संभाग में क्या-क्या पोटेंशियल उपलब्ध है, उसकी जानकारी भी सभी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में पर्यटन को लेकर भी संभावना है. मुख्यमंत्री भी उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.''

जोरों पर चल रही है कॉन्क्लेव की तैयारी (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details