आगर मालवा: जिले में गरीबों के राशन वितरण में बड़ा घोटाला सामने आया है. एसडीएम को मिली शिकायत में कहा गया है कि गरीबों के राशन पर अधिकारियों द्वारा डाका डाला गया है. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई. प्राथमिक जांच में उजागर हुआ है कि सुसनेर के वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के सरकारी गोदाम से करीब 274 क्विंटल चावल गायब है.
एसडीएम को मिली थी घोटाले की शिकायत
जानकारी के अनुसार, एसडीएम सर्वेश यादव को राशन वितरण में हुए भ्रष्टाचार की एक लिखित शिकायत मिली थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम द्वारा तत्काल जांच दल बनाकर गोदाम और दस्तावेजों की जांच कराई गई है. जिसमें यह घोटाला सामने आया है. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर और नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी की टीम द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पाया गया है कि करीब 274 क्विंटल सरकारी चावल स्टॉक रजिस्टर में कम दर्ज किया गया.
- "चोरों को गिरफ्तार करो, 11 रुपये इनाम दूंगा", सिंगरौली के बच्चे को क्यों करना पड़ा ये ऐलान
- चलते ट्रक से हवा के रास्ते पार किए 30 बकरे, रतलाम पुलिस ने की दोगुनी वसूली
इस घोटाले में आशंका जताई जा रही है कि सरकारी चावल को बाजार में बेच दिया गया है. हालांकि, अभी पूरी जांच रिपोर्ट में और भी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर ने कहा, "एसडीएम को घोटाले की शिकायत मिली थी. जिसके बाद नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी और मैं मामले की जांच करने पहुंचे थे. जांच में 274 क्विंटल चावल गायब मिला है."