ग्वालियर: शहर के उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब बिन बुलाए पहुंचीं 2 महिलाओं ने बुजुर्ग के हाथ में मौजूद बैग को काटकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात के छोटे बैग को उड़ा दिया. घटना में शामिल महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिलाओं के मैरिज गार्डन में घुसने और वहां से वारदात के बाद फुर्ती से निकल भागने के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में मिले हैं.
लाखों रुपए की सोना चांदी हुई चोरी
दरअसल, दतिया जिले के थरेट इलाके में रहने वाले उत्तम सिंह धाकड़ अपने बेटे की शादी के लिए ग्वालियर आए थे. यहां एक मैरिज गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मैरिज गार्डन में बारात के पहुंचने के साथ ही दोनों महिलाएं भी शादी में शामिल हो गईं.
जब घर के लोग वरमाला के दौरान डांस और फोटो खिंचाने में मशगूल थे, उसी समय ये महिलाएं बैग पकड़े बुजुर्ग को टारगेट कीं. दोनों संदिग्ध महिलाएं बुजुर्ग के पास पहुंचीं और बड़े बैग को काटकर उसमें रखा छोटा बैग निकाल लिया. जिसके बाद बैग को कपड़ों में छुपाकर फुर्ती से मैरिज गार्डन से निकल गईं. बैग में करीब 15 तोले सोने के जेवरात और चांदी के कुछ आभूषण रखे हुए थे. जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है.
- रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी, महाकुंभ गया था पूरा परिवार
- पुजारी को बंधक बना जैन मंदिर में चोरी, तोड़फोड़ कर फरार हुए बदमाश
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि "फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है. ग्वालियर पुलिस ने उत्तम सिंह की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.