नर्मदापुरम।दोनों हाथ बिजली की दुर्घटना में गंवा चुके नर्मदापुरम के सलीम शाह ने कभी हार नहीं मानी. हादसे के 14 साल बाद भी वह उसी जुनून से वेल्डिंग का काम करते हैं. दोनों हांथ गंवाने के बाद आज भी वेल्डिंग करके अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे सलीम बताते हैं "उनकी यह शारीरिक कमी उनके काम में कभी आड़े नहीं आई. वह दूसरों को भी यही सलाह देते हैं कि जीवन में कोई काम ऐसा नहीं, जिसे नहीं किया जा सकता. वह कभी मतदान करने में भी कभी पीछे नहीं रहे." सलीम बताते हैं कि अपनी कोहनी की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.
पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा सलीम के कंधों पर
ईदगाह के रहने वाले सलीम शाह बताते हैं "वेल्डिंग का काम करने के दौरान हादसे में उनको करंट लग गया था. इसके चलते इन्फेक्शन शरीर में बढ़ गया. 2010 में दोनों हाथ काटने पड़े. वह वेल्डिंग का काम करते हैं. वह 32 साल से यह काम कर रहे हैं. हादसे के बाद थोड़ी बहुत तकलीफ हुई, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. हाथ नहीं होने के बाद भी काम कर लेता हूं, भारी काम भी कर लेता हूं." सलीम बताते हैं कि उनके परिवार में तीन बच्चे हैं. मम्मी है और मेरी पत्नी है. घर का सारा खर्चा पूरा मैं ही उठाता हूं.
ये खबरें भी पढ़ें... |