भोपाल। 16 सालों तक मध्य प्रदेश की कमान संभाल चुके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार केन्द्र में मंत्री के तौर पर अब काम करेंगे. नरेन्द्र मोदी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद से ही उनका केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा था. मंत्रियों की सूची में उनका नाम फाइनल होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल ने उसने मुलाकात के बाद उन्हें बधाई दी. उधर शिवराज सिंह चौहान ने नई जिम्मेदारी का पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. आइए बताते हैं शिवराज सिंह का राजनीतिक सफरनामा
लगातार बढ़ता गया शिवराज का कद
मध्य प्रदेश के 4 बार के मुख्यमंत्री, 6 बार के विधायक और 6 बार के सांसद रहे. शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल स्तर से ही राजनीति में कदम रखा और फिर लगातार नई जिम्मेदारी के साथ लगातार आगे बढ़ते गए.
6 बार के सांसद हैं शिवराज
1990 में विधायक बनने के एक साल बाद लोकसभा का चुनाव हुआ और शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया गया. इस सीट पर इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी चुनकर संसद पहुंच चुके थे. शिवराज ने चुनाव जीता और वे पहली बार लोकसभा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने 1996, 1998, 1999, 2004 में लगातार पांच बार इस सीट से चुनाव जीता. करीब 20 साल बाद इस बार वे इसी सीट से फिर लोकसभा चुनाव में उतरे और 8 लाख 20 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. शिवराज सिंह चौहान 6 बार विधायक भी रहे हैं.
6 बार विधायक भी रहे हैं शिवराज
2004 में सांसद का चुनाव जीतने के एक साल के अंदर नंवबर 2005 में शिवराज सिंह को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया. बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह ने उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद 2008, 2013 में बुधनी और विदिशा, 2018 में पांचवी बार बुधनी और 2023 में छठी बार बुधनी से विधानसभा का चुनाव लड़ा. शिवराज सिंह करीब 16 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने बीजेपी के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड भी बनाया.