ETV Bharat / state

डॉक्टर ने ड्रग्स की लत पूरी करने लिया बैंक लोन, पुलिस ने महिला की वेशभूषा में पकड़ा - INDORE DOCTOR ARREST WITH DRUGS

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक डॉक्टर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. डॉक्टर की अजीब हरकतें देखकर पुलिस हैरान रह गई.

indore Doctor arrest with drugs
डॉक्टर ने ड्रग्स की लत पूरी करने लिया बैंक लोन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 5:10 PM IST

इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के साथ एक डॉक्टर और उसके साथी को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली कि तुलसी नगर निपानिया में दो व्यक्ति मादक पदार्थ लिए घूम रहे हैं. पुलिस ने होटल मिडलैंड के एक कमरे में दबिश दी तो भारत चौरसिया और योगेश लड़ाइया नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कमरे में डॉक्टर योगेश लड़ाईया महिला के वेशभूषा में था. दोनों आरोपियों से एमडी ड्रग्स के अलावा गांजा भी बरामद किया गया है.

डॉक्टर के साथ होटल का कर्मचारी गिरफ्तार

पूछताछ है में पता चला कि योगेश लड़ाइया होम्योपैथिक डॉक्टर है और वह ड्रग्स लेने का आदी है. योगेश लड़ाइया महिला के वेशभूषा में मिला और वह हरकतें भी महिला की तरह कर रहा था. पुलिस ने उसके साथी भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. भारत होटल में केयरटेकर है. वह होटल में ही रहता है. इसी दौरान उसकी दोस्ती योगेश से हो गई. इसके बाद दोनों साथ में नशा करने लगे. पुलिस का अनुमान है कि इस दौरान कई और युवक भी वहां पर आने वाले थे.

इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी (ETV BHARAT)

पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे संभव

पुलिस का कहना है कि कुछ और खुलासे हो सकते हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया "योगेश लड़ाइया होम्योपैथिक डॉक्टर है. वह नशे का आदी है. नशे के लिए उसने बैंक से 5 लाख रुपये का लोन भी लिया है." पुलिस का अनुमान है कि इस होटल में ड्रग्स की पार्टी चलती होगी. इसलिए लोग यहां आते-जाते होंगे. लेकिन पुलिस की दबिश पड़ते ही लोग यहां से गायब हो गए. आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के साथ एक डॉक्टर और उसके साथी को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली कि तुलसी नगर निपानिया में दो व्यक्ति मादक पदार्थ लिए घूम रहे हैं. पुलिस ने होटल मिडलैंड के एक कमरे में दबिश दी तो भारत चौरसिया और योगेश लड़ाइया नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कमरे में डॉक्टर योगेश लड़ाईया महिला के वेशभूषा में था. दोनों आरोपियों से एमडी ड्रग्स के अलावा गांजा भी बरामद किया गया है.

डॉक्टर के साथ होटल का कर्मचारी गिरफ्तार

पूछताछ है में पता चला कि योगेश लड़ाइया होम्योपैथिक डॉक्टर है और वह ड्रग्स लेने का आदी है. योगेश लड़ाइया महिला के वेशभूषा में मिला और वह हरकतें भी महिला की तरह कर रहा था. पुलिस ने उसके साथी भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. भारत होटल में केयरटेकर है. वह होटल में ही रहता है. इसी दौरान उसकी दोस्ती योगेश से हो गई. इसके बाद दोनों साथ में नशा करने लगे. पुलिस का अनुमान है कि इस दौरान कई और युवक भी वहां पर आने वाले थे.

इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी (ETV BHARAT)

पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे संभव

पुलिस का कहना है कि कुछ और खुलासे हो सकते हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया "योगेश लड़ाइया होम्योपैथिक डॉक्टर है. वह नशे का आदी है. नशे के लिए उसने बैंक से 5 लाख रुपये का लोन भी लिया है." पुलिस का अनुमान है कि इस होटल में ड्रग्स की पार्टी चलती होगी. इसलिए लोग यहां आते-जाते होंगे. लेकिन पुलिस की दबिश पड़ते ही लोग यहां से गायब हो गए. आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.