नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 2 दिन पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां मनासा जनपद के दाता पंचायत की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने अपने सरपंच पद का अधिकार किसी दूसरे को सौंप दिया है. कैलाशीबाई ने पंचायत में ठेकेदारी करने वाले सुरेश गरासिया के नाम 500 रुपए के स्टांप पर अपना अधिकार सौंप दिया है. मामला सामने आने के बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में जांच चल रही है. सरपंच ने पंचायत सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है.
सीईओ ने सरपंच और सचिव से मांगा था जवाब
सरंपत द्वारा ठेकेदार से किए गए कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि 'मैं पंचायत का काम करने में असमर्थ हूं, इसलिए अपने सारे अधिकार सुरेश को सौंपती हूं. अब पंचायत का सारा काम सुरेश ही करेंगे. कोई गड़बड़ी या अनियमितता होती है, तो उसकी सारी जिम्मेदारी मेरी रहेगी.' इस खबर को 7 फरवरी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने संज्ञान लेते हुए सरपंच व सचिव को नोटिस जारी कर शनिवार को जवाब मांगा था.
![NEEMUCH SARPANCH POST TRANSFERRED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/mp-nee-01-sarpanch-vivad-mp10063_09022025152727_0902f_1739095047_77.jpg)
दोनों गवाहों को सीईओ ने भेजा नोटिस
शनिवार सुबह सरपंच कैलाशीबाई कछावा व सचिव जीवन पाटीदार ने अपना जवाब दिया. कैलाशीबाई ने कहा कि "उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है." जिला पंचायत सीईओ ने अनुबंध-पत्र में बतौर गवाह हस्ताक्षर करने वाले दाता निवासी सदाराम और भन्नालाल को भी जनपद सीईओ मनासा के माध्यम से नोटिस जारी कराया है. जिसमें दोनों को मामले में अपना जवाब देने के लिए 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे उपस्थित होने को कहा गया है.
'कॉन्ट्रैक्ट करवाते समय इस्तेमाल सभी दस्तावेज पेश करें'
अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत अमन सीईओ वैष्णव ने मनासा डिप्टी रजिस्ट्रार से जानकारी मांगी है कि अनुबंध करते समय क्या संबंधित पक्ष समक्ष में उपस्थित हुए थे. स्टाम्प किसके द्वारा खरीदा गया, उसकी पहचान आधार कार्ड आदि की जानकारी प्रस्तुत करें. साथ ही अनुबंध रजिस्टर्ड करवाते समय जो भी दस्तावेज, आधार कार्ड, पहचान-पत्र, आदि की कॉपी व कॉन्ट्रैक्ट रजिस्टर्ड करवाते समय संबंधितों के फोटोग्राफ आदि लिए गए हों, तो वे भी उपलब्ध कराएं. इन सभी जानकारियों को 10 फरवरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
![neemuch sarpanch post Transfer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/mp-nee-01-sarpanch-vivad-mp10063_09022025152727_0902f_1739095047_1105.jpg)
- नीमच में 500 रुपये के स्टाम्प पर 'सरपंची' ट्रांसफर, गवाह, सील, सिग्नेचर के साथ कांट्रेक्ट
- सरपंच पति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बिछाया जाल, रिश्वत लेते ही धरा गया सब इंजीनियर
इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने कहा, "हमारे द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं. सरपंच को नोटिस दिया गया था, उन्होंने अपनी बात रखी है. मामले में आगे जांच की जा रही है."