हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. वेलजान समूह के प्रमुख और जाने-माने उद्योगपति वेलमती चंद्रशेखर की उनके ही नाती ने बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारोपि के सिर पर संपत्ति का ऐसा भूत सवार था कि उसने खून के रिश्ते की परवाह तक नहीं की. 86 वर्षीय बुजुर्ग पर एक के बाद एक 73 बार चाकू से वार किये. घटना हैदराबाद शहर के सोमाजीगुडा की है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है विवादः पंजागुट्टा पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश के एलुरु इलाके के जनार्दन राव कई सालों से सोमाजीगुडा में रह रहे थे. हाल ही में उनकी बड़ी बेटी के बेटे श्रीकृष्ण को वेलजान कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया. दूसरी बेटी सरोजिनी देवी के बेटे कीर्ति तेजा (29) के नाम 4 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खींचतान चल रही थी. कीर्ति तेजा नाराज चल रहा था.
कैसे की हत्याः गुरुवार की रात सरोजिनी देवी अपने बेटे कीर्ति तेजा के साथ अपने पिता के घर आई थी. संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाना-नाती के बीच बातचीत हो रही थी. सरोजिनी देवी अपने पिता के लिए चाय लाने किचन में गई थी. इस बीच कीर्ति तेजा, अपने नाना पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा. चीख-पुकार और रोने की आवाज सुनकर सरोजिनी देवी दौड़ी-दौड़ी आई. बेटे के पास पहुंची ही थी कि उसने उन पर भी हमला कर दिया. सरोजिनी देवी पर चाकू से चार जगह वार किये गये. इसके बाद वह वहां से भाग गया.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को पंजागुट्टा में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. सरोजिनी देवी का इलाज जुबली हिल्स के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि अगर वह परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करेगी तो और भी जानकारी मिल सकती है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के पीछे और किसी की साजिश तो नहीं थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत