नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थित मढ़ई पहुंचे. सीएम का यह निजी दौरा है. देर शाम करीब 4 बजे डॉक्टर मोहन यादव हवाई जहाज से कामतीरंगपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. जहां कलेक्टर और कमिश्नर ने उनका स्वागत किया. हैलीपेड से वह कार के जरिए पर्यटन क्षेत्र मढ़ई पहुंचे. जहां से नाव से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पहुंचे और परिवार के साथ जंगल सफारी का आनंद लिया.
सीएम परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहुंचे पंचमढ़ी
साल 2024 के आखिरी दिन प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अपने काम से छुट्टी लेकर मढ़ई पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी और 3 अन्य मेहमान उनके साथ थे. यहां सीएम नाव में बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार कर दूसरी तरफ पहुंचे. जहां से वे जिप्सी में सवार होकर जंगल सफारी के लिए निकले. जंगल सफारी के बाद उन्होंने कुछ देर विश्राम किया. यहां से मुख्यमंत्री पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.
- गेस्ट टीचर्स को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, शिक्षक भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी का कोटा
- योगी के नक्शेकदम पर मोहन यादव, न्यू ईयर पर जनता को मिल सकती है ये सौगात
नीलांबर होटल में रुकेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
बता दें कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार पचमढ़ी पहुंचे थे. जहां उन्होंने पिंक होटल अमलतास का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पचमढ़ी को स्विजरलैंड जैसा बताया था. वहीं 31 दिसंबर यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने परिवार के साथ साल 2024 की विदाई करने के लिए निजी दौरे के साथ नर्मदापुरम के मढ़ई पहुंचे. जंगल सफारी के बाद उन्होंने परिवार के साथ पचमढ़ी रवाना हुए. पचमढ़ी में सीएम के रात्रि विश्राम की व्यवस्था मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन और एमपीटी की नीलांबर होटल में की गई है.